जांच: नोटिस देकर संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए कैंप कार्यालय बुला रही सीबीआइ, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से की पूछताछ

भागलपुर : सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ के बीएयू कैंपस में बने कैंप कार्यालय में रविवार सुबह से ही काफी गहमागहमा रही. इस दौरान सीबीआइ ने तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. इधर सीबीआइ की लायजनिंग पदाधिकारी सबौर बीडीओ ममता प्रिया सहित जीरोमाइल और सबौर थानाध्यक्ष अपने दल बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:31 AM

भागलपुर : सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ के बीएयू कैंपस में बने कैंप कार्यालय में रविवार सुबह से ही काफी गहमागहमा रही. इस दौरान सीबीआइ ने तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. इधर सीबीआइ की लायजनिंग पदाधिकारी सबौर बीडीओ ममता प्रिया सहित जीरोमाइल और सबौर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ कैंप कार्यालय पहुंचे. वहां सीबीआइ अधिकारियों से बातचीत करने के बाद वे वहां से निकल गये.

इनसे हो रही है पूछताछ. शहर के बैंकों के कई कर्मियों और अधिकारियों, भू अर्जन विभाग सहित जिला परिषद के कई कर्मियों से भी पूछताछ की गयी. सूत्रों की मानें तो वैसे कर्मी जो फिलहाल उस पद पर नहीं भी हैं और उनके समय में सृजन के चेक आदि के माध्यम से राशि का लेनदेन हुआ है, उनसे भी सीबीआइ पूछताछ कर रही है.
ऐसे हो रही है पूछताछ
कार्यालय में बनाये गये चार टेबल पर पूछताछ करने के लिए जो सिस्टम सीबीआइ ने डेवलप किया है उसके बारे में इतनी गोपनीयता रहती है कि एक टेबुल की पूछताछ की जानकारी दूसरे टेबुल की टीम को नहीं होती है. सीबीआइ सिर्फ दस्तावेज संलिप्तता का साक्ष्य उपलब्ध होनेवाले लोगों से ही पूछताछ करती है.

Next Article

Exit mobile version