गुड टच-बैड टच के संबंध में बच्चों को करेंगे जागरूक

भागलपुर : आज हर बच्चा असुरक्षित है. कभी खेलकूद के बहाने तो कभी स्कूल में दोस्तों के बहाने तो कभी बाहर घुमाने-फिराने के बहाने बच्चे यौन शोषण के शिकार हो रहे हैं. दिन-प्रतिदिन इन मामलों में वृद्धि हो रही है जो समाज की संकुचित मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है. रिश्तेदार और करीबियों द्वारा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:34 AM
भागलपुर : आज हर बच्चा असुरक्षित है. कभी खेलकूद के बहाने तो कभी स्कूल में दोस्तों के बहाने तो कभी बाहर घुमाने-फिराने के बहाने बच्चे यौन शोषण के शिकार हो रहे हैं. दिन-प्रतिदिन इन मामलों में वृद्धि हो रही है जो समाज की संकुचित मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है. रिश्तेदार और करीबियों द्वारा भी बच्चे यौन शोषण के शिकार हो रहे हैं. बच्चों को अकेला पाकर उनसे छेड़छाड़ किया जा रहा है. मना करने पर उन्हें मारा-पीटा और धमकाया जाता है. ऐसे में बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है? वह इसकी शिकायत कहां और किसके पास करें? क्योंकि बच्चों द्वारा अपनों पर की गयी शिकायतों में माता-पिता उसे इतने हलके में ले लेते हैं कि बच्चा वापस उसी समस्या में घिर जाते हैं.
बसों में भी सुरक्षा को लेकर करें निर्देशित
आयोग ने विद्यालयों के बसों में महिला गार्ड व चालक की व्यवस्था नहीं होने पर भी चिंता जतायी है. बच्चे विद्यालय की बसों में सुरक्षित रहें इस संबंध में भी विद्यालय प्रशासन को निर्देशित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है.
करेंगे जागरूक : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कहा कि सरकारी व निजी स्कूलों को जागरूकता के बारे में निर्देश दिया जायेगा. बीइओ के साथ बैठक की जायेगी. उन्हें निर्देश दिया जायेगा कि हर स्कूल में गुड टच व बैड टच के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाये.
डीइओ को पत्र
प्रभात खबर ने तीन अक्तूबर के अंक में ‘न आप मुंह चुराएं न बच्चे शरमाएं’ शीर्षक से छपी खबर का बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. विद्यालयों में लगातार इस संबंध में घटनाएं भी हो रही हैं. आयोग के सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर गुड टच-बैड टच के संबंध में बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version