बिजली की समस्या को लेकर एसडीओ के पास पहुंचे पीड़ित

नवगछिया: नवगछिया नप के वार्ड नंबर 16 मखातकिया के दलितो ने जिन्हें अब तक बिजली नहीं मिल सकी है. बिजली की समस्या को ले सभी दलित परिवार सोमवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश से अपनी बात रखी. मालूम हो कि पिछले 5 वर्षों से मखातकिया के दलित परिवार अंधेरे में अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:11 AM

नवगछिया: नवगछिया नप के वार्ड नंबर 16 मखातकिया के दलितो ने जिन्हें अब तक बिजली नहीं मिल सकी है. बिजली की समस्या को ले सभी दलित परिवार सोमवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश से अपनी बात रखी. मालूम हो कि पिछले 5 वर्षों से मखातकिया के दलित परिवार अंधेरे में अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. उन लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंचने का मुख्य कारण वार्ड 16 के ही विशुनदेव यादव की दबंगई है. दलितों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार वार्ड पार्षद, चेयरमैन सहित बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके हैं.

कहते हैं एसडीओ

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि अगर दलित परिवारों तक बिजली नहीं पहुंची है, तो जल्द से जल्द उनके घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी.

कहते हैं आरोपित : इस मामले में आरोपित विष्णुदेव यादव ने कहा कि बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. उनके घर के पीछे से भी बिजली का तार ले जाया जा सकता है. बेकार का इस मामले को तूल दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version