बाजार में व्यवसायी से 1.30 लाख की लूट

भागलपुर: कोतवाली थानाक्षेत्र के पटलबाबू स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप सोमवार की सुबह 9:45 बजे पटलबाबू रोड निवासी अगरबत्ती कारोबारी विजय जैन पर हमला कर तीन बाइकसवार बदमाशों ने 1.30 लाख रुपये लूट लिये. मगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित कारोबारी को ढूंढने में सवा छह घंटे लगा दिये. पीड़ित कारोबारी के आवेदन पर कोतवाली थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:17 AM
भागलपुर: कोतवाली थानाक्षेत्र के पटलबाबू स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप सोमवार की सुबह 9:45 बजे पटलबाबू रोड निवासी अगरबत्ती कारोबारी विजय जैन पर हमला कर तीन बाइकसवार बदमाशों ने 1.30 लाख रुपये लूट लिये. मगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित कारोबारी को ढूंढने में सवा छह घंटे लगा दिये. पीड़ित कारोबारी के आवेदन पर कोतवाली थाना तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कोतवाली पुलिस संदिग्ध लुटेरों की तलाश में लग गयी.
पीड़ित विजय जैन ने बताया कि वह शहर के डिक्शन मोड़ के पास सेवई व अगरबत्ती का कारोबार करता है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे अपने घर से एक थैले में 1.30 लाख रुपये लेकर पटल बाबू रोड स्थित एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वे एक रेस्टोरेंट के समीप पहुंचे कि एक पैदल आ रहे एक बदमाश ने विजय जैन के सिर पर पिस्टल की बट से मारा. बट की चोट से विजय जैन छटपटाकर गिर पड़े. इसी दाैरान बदमाश विजय के पास से रुपये भरा बैग लेकर भागने लगा. युवक का कुछ दूर तक पीछा कर विजय ने उसे पकड़कर सड़क पर गिरा दिया.

तभी अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार दो अन्य लुटेरे वहां आ गये और पैदल भाग रहे लुटेरे को अपनी बाइक पर बैठा कर भागने लगे. बकौल विजय, उन्होंने लुटेरों का कुछ दूर तक पीछा भी किया मगर वे हथियार लहराते हुए गुरुद्वारा रोड की तरफ भाग निकले. सोमवार की शाम को कोतवाली थाने पहुंचे विजय जैन ने लूट के बाबत आवेदन दिया. कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि शाम से लेकर देर रात तक संदिग्ध लुटेरों की तलाश में पुलिस लग चुकी थी. लेकिन किसी के गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version