टीएमबीयू: चुनाव तिथि बढ़ाने की मांग पर अड़े विभिन्न छात्र संगठन, उग्र छात्रों ने कुलपति सहित अधिकारियों को किया ”कैद”

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नामांकन व मतदान की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र संगठनों का आंदोलन उग्र हो गया. चुनाव तिथि को बढ़ाने से इंकार करने पर छात्रों ने कुलपति सहित विश्वविद्यालय के दर्जन भर पदाधिकारियों को कुलपति आवास में कैद कर दिया. वहीं विश्वविद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:17 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नामांकन व मतदान की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र संगठनों का आंदोलन उग्र हो गया. चुनाव तिथि को बढ़ाने से इंकार करने पर छात्रों ने कुलपति सहित विश्वविद्यालय के दर्जन भर पदाधिकारियों को कुलपति आवास में कैद कर दिया. वहीं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने छात्र रालोसपा के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह ने केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वे भी चुनाव तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. हालांकि मौके पर उपस्थित छात्रों व पुलिस ने शिशिर को ऐसा करने से रोक दिया.
सुबह से देर रात तक चलता रहा आंदोलन : छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा. छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह साढ़े नौ बजे ही भागलपुर मुख्यालय के सभी कॉलेज, पीजी विभाग व विवि के प्रशासनिक भवन को बंद करा दिया. इसके बाद दोपहर एक बजे सभी छात्र संगठनों से जुड़े छात्र कुलपति आवास पहुंचे और गेट पर धरना पर बैठ गये. उस समय कुलपति आवास पर कुलपति नलिनीकांत झा विश्वविद्यालय के दर्जन भर अधिकारियों के साथ छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे. कुलपति आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

अभाविप पहुंचा, तय तिथि में चुनाव कराने की मांग की
एक तरफ चुनाव तिथि बढ़ाने की मांग पर धरना आयोजित था. दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता झंडा लेकर लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में घुसने के बाद कुलपति आवास की तरफ बढ़ने लगे. दोनों तरफ के छात्र संगठनों के बीच किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए उन्हें बीच में ही पुलिस के जवानों ने रोक दिया.
वीसी आवास में ये थे कैद
कुलपति प्रो नलिनीकांत झा, प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ मधुसूदन झा, प्रोक्टर डॉ वेद व्यास मुनि, रजिस्ट्रार डॉ शंभु नाथ चौधरी, डीन प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह, डॉ इरा घोषाल, डॉ अमिता मोइत्रा, डॉ एसके पांडेय, एमबीए के निदेशक डॉ पवन कुमार पोद्दार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके श्रीवास्तव, टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डॉ मनोज कुमार व डॉ एसके राय समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी.
मारवाड़ी कॉलेज में आंदोलित छात्रों व एबीवीपी के बीच झड़प, प्राथमिकी
छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलित छात्रों द्वारा मारवाड़ी कॉलेज को बंद कराया जा रहा था. इसी दौरान एबीवीपी व आंदोलित छात्रों के बीच झड़प हो गयी. हालांकि पुलिस के आने से पहले मामला शांत हो गया. मामले को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष पद के एबीवीपी के उम्मीदवार करण शर्मा ने विवि थाने में आधा दर्जन से अधिक छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
किसी हाल में चुनाव तिथियों में बदलाव नहीं
छात्र संगठनों की मांग थी कि जब तक विवि प्रशासन चुनाव के नामांकन की तिथि नहीं बढ़ायेगा, कुलपति आवास से किसी भी पदाधिकारी को बाहर निकलने नहीं देंगे. दूसरी तरफ कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने किसी भी स्थिति में चुनाव की निर्धारित तिथियों में बदलाव करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि छात्र सिर्फ 10 अक्तूबर की दोपहर दो बजे तक नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उनके इस निर्णय को लॉ के डीन डॉ एसके पांडेय ने धरना पर बैठे छात्र नेताओं को जैसे ही सुनाया, छात्रों ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. धरना पर बैठे छात्र संगठनों में छात्र राजद, छात्र जदयू, आइसा, एनएसयूआइ, छात्र लोजपा, छात्र रालोसपा, छात्र संघर्ष मोर्चा, हम, वाइबीवीपी आदि थे. देर शाम तक आंदोलित छात्र कुलपति आवास के बाहर धरना पर जमे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version