24 घंटे में साढ़े चार डिग्री सेल्सियस गिरा दिन का पारा, मौसम कूल-कूल
Advertisement
दिन भर बरसे बदरा, आज भी बारिश की संभावना
24 घंटे में साढ़े चार डिग्री सेल्सियस गिरा दिन का पारा, मौसम कूल-कूल भागलपुर : पूरब से आये बादलों ने मंगलवार को दिन भर बारिश करायी. इस बारिश से बीते 24 घंटे में दिन का तापमान साढ़े चार डिग्री सेल्सियस गिर गया, जिससे मौसम कूल-कूल हो गया. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को भी […]
भागलपुर : पूरब से आये बादलों ने मंगलवार को दिन भर बारिश करायी. इस बारिश से बीते 24 घंटे में दिन का तापमान साढ़े चार डिग्री सेल्सियस गिर गया, जिससे मौसम कूल-कूल हो गया. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को भी बारिश होगी. इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश होगी.
आसमान में बादल छाये रहने व हवा के थमने के कारण लोगों को हल्की उमस व गर्मी परेशान करेगी. तीन दिन पहले बंगाल की खाड़ी से चले मानसून ने सोमवार की आधी रात के बाद से ही भागलपुर में डेरा डाल दिया था. मंगलवार की सुबह से चली पूर्वी हवाओं ने बारिश कराना शुरू कर दिया. दोपहर में हवा थमी तो लगा बारिश अब थम जायेगा. लेकिन दोपहर बाद से एक बार फिर झमाझम बारिश होनी शुरू हो गयी जो मंगलवार की देर रात होती रही. इस दौरान शहर के नाले उफन आये थे.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश 36.2 मिमी मापी गयी. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 98 प्रतिशत रही तो दिन भर 1.2 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाएं बही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement