दो दवा दुकानों पर ड्रग विभाग का छापा
भागलपुर : मंगलवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित दवा की दो दुकानों पर ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान इन दुकानों से आधा दर्जन दवाओं का सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया. प्रशिक्षु अधिकारी वैभव चौधरी की अगुवाई में मंगलवार को दोपहर बाद ड्रग विभाग की टीम एमपी […]
भागलपुर : मंगलवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित दवा की दो दुकानों पर ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान इन दुकानों से आधा दर्जन दवाओं का सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया. प्रशिक्षु अधिकारी वैभव चौधरी की अगुवाई में मंगलवार को दोपहर बाद ड्रग विभाग की टीम एमपी द्विवेदी रोड स्थित एनके इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की.
इस दौरान यहां से टीम ने पांच प्रकार की दवाओं का सैंपल लिया. इसके बाद टीम ने तिलकामांझी स्थित नवीन मेडिकल हॉल पर छापेमारी की. यहां से भी टीम ने एक दवा का सैंपल लिया. इस दौरान टीम ने पाया कि दोनों दवा दुकानदार के पास खरीदी गयी दवा का बिल नहीं है. इस पर टीम ने दोनों दुकानदारों को नियत समय के अंदर बिल प्रस्तुत करने को कहा. छापेमारी करने वाली टीम में ड्रग इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार व किरन कुमारी व तिलकामांझी व कोतवाली पुलिस मौजूद रही.