झाड़ू तक लगाने का हाइटेक इंतजाम, फिर भी कूड़े का ढेर

परेशानी बढ़ी. दो माह से शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त भागलपुर : शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन है. कूड़ा उठानेवाली तरह-तरह की मशीनें उपलब्ध हैं. सफाइकर्मियों की भी कमी नहीं है. यहां तक कि सड़कों-गलियों में झाड़ू लगाने के लिए हाइटेक मशीन है. इसके अलावा नगर सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 4:56 AM

परेशानी बढ़ी. दो माह से शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त

भागलपुर : शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन है. कूड़ा उठानेवाली तरह-तरह की मशीनें उपलब्ध हैं. सफाइकर्मियों की भी कमी नहीं है. यहां तक कि सड़कों-गलियों में झाड़ू लगाने के लिए हाइटेक मशीन है. इसके अलावा नगर सरकार को चुन कर आये पांच माह बीत चुके. उन्हें निगम क्षेत्र की हर समस्या की जानकारी भी हो चुकी है. इसके बावजूद शहर में कूड़े का ढेर लगा रहा है. सड़कों, चौक-चौराहों और गलियों पर बजबजाते कूड़े की दुर्गंध से आम शहरी परेशान है. लेकिन इसका न तो कोई समाधान हो पा रहा है, न ही इसके समाधान की कोई योजना बनी है.
नयी नगर सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं : नगर सरकार को बने पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन उपलब्धि या काम के नाम पर गिनाने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है. पिछले पांच माह के दौरान शहर के विकास को लेकर कोई काम नहीं हुआ है. दो माह से स्थायी नगर आयुक्त का पद खाली है. संसाधन के लिए नयी सफाई एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है. शहर की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता को लेकर कोई बड़ा निर्णय निगम नहीं ले पा रहा है. सफाई सहित अन्य योजनाओं को लेकर सभी बड़े काम रुके हुए हैं. शहर के मुख्य मार्ग लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी से लेकर स्टेशन चौक तक के रास्ते में पैदल चलना भी मुश्किल है. लोग नाक पर रूमाल रख कर इस मार्ग से गुजरते हैं.
करोड़ रुपये से ज्यादा के संसाधन, फिर भी सफाई नहीं
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हर दिन स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिये जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि शहर में हर ओर सफाई व्यवस्था चकाचक हो.
सीमा साहा, मेयर
शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व स्थायी नगर आयुक्त के लिए नगर पार्षदों के साथ मिल कर नगर विकास मंत्री से आग्रह किया जायेगा.
राजेश वर्मा, डिप्टी मेयर
न ब्लीचिंग छिड़काव, न फाॅगिंग : निगम द्वारा जहां कूड़ा उठाया जाता है, उसके बाद वहां पर ब्लीचिंग के छिड़काव का प्रावधान है. लेकिन पिछले कुछ महीने से कूड़ा उठाव स्थलों पर ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं किया जाता है. इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए शहर में हर दिन फाॅगिंग होना है. लेकिन हर दिन की बात तो दूर, एक माह में भी फॉगिंग नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version