मेन लाइन ब्रेकडाउन, शहर की बत्ती गुल इंजीनियर का मोबाइल स्विच्ड ऑफ
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल अपने ही कारनामे के चलते सुर्खियों में है. गुरुवार को जब अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के बाहर 33 हजार वोल्ट की लाइन का जंफर कटा और शहर की बिजली ठपहो गयी, तो इसका फाॅल्ट ढूंढ़ने में तीन घंटे लगा दिया. फॉल्ट खुटाहा बहियार में ढूंढ़ा जा रहा था. यानी, पेट्रोलिंग के […]
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल अपने ही कारनामे के चलते सुर्खियों में है. गुरुवार को जब अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के बाहर 33 हजार वोल्ट की लाइन का जंफर कटा और शहर की बिजली ठपहो गयी, तो इसका फाॅल्ट ढूंढ़ने में तीन घंटे लगा दिया. फॉल्ट खुटाहा बहियार में ढूंढ़ा जा रहा था. यानी, पेट्रोलिंग के बहाने बिजली कटी रही.
आधा शहर चार घंटे तक अंधेरे में डूबा रह गया. इस दौरान अलीगंज विद्युत उपकेंद्र सहित इंजीनियर के मोबाइल का स्विच्ड ऑफ हो गया. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 ब्रेकडाउन दोपहर लगभग दो बजे रिस्टोर हुआ.
इसके बाद शाम पांच बजे आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 ब्रेकडाउन हो गया. तीन घंटे यानी, रात लगभग आठ बजे अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के बाहर फॉल्ट मिला. रात लगभग नौ बजे आपूर्ति बहाल हुई, तो लोगों ने राहत महसूस किया. ब्रेकडाउन के चलते पूरे दिन बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी रही. विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, हबीबपुर, कजरैली एवं पटल बाबू फीडर से जुड़े लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा.