राजभवन से नहीं था परमिशन स्थगित हुआ छात्र संघ चुनाव

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को होनेवाला छात्र संघ चुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित हो गया है. एसडीओ ने विवि से राजभवन की अनुमति की कॉपी मांगी थी. अनुमोदन के कागज को लेकर विवि हरकत में आ गया. राजभवन से चुनाव को लेकर विवि को अनुमति नहीं मिली. तकनीकी पहलुओं में फंसता देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 11:30 AM
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को होनेवाला छात्र संघ चुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित हो गया है. एसडीओ ने विवि से राजभवन की अनुमति की कॉपी मांगी थी. अनुमोदन के कागज को लेकर विवि हरकत में आ गया.
राजभवन से चुनाव को लेकर विवि को अनुमति नहीं मिली. तकनीकी पहलुओं में फंसता देख विवि चुनाव कराने से पीछे हट गया. विवि ने चुनाव नहीं कराने का कई तकनीकी कारण बताया है.
विवि अधिकारी का कहना है कि वोटर लिस्ट सहित कई कागजात की जांच करने के बाद तकनीकी रूप से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है. वोटर लिस्ट में छात्र-छात्राओं के नाम में व्यापक गड़बड़ी है. ऐसे में छात्र-छात्राएं मतदान करने से वंचित हो सकते थे. सूत्रों के अनुसार राजभवन के एक अधिकारी ने बुधवार की शाम विवि से पूछा था कि चुनाव कराने का आधार क्या है.
गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे कुलपति आवास पर प्रभारी कुलपति सह प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद, रजिस्ट्रार प्रो शंभुनाथ चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ मधुसूदन झा, मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ उपेंद्र साह की आपात बैठक हुई.
बैठक में तमाम चीजों पर गहन विचार किया गया. सर्वसम्मति से चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया. रजिस्ट्रार ने पत्र जारी कर चुनाव स्थगित किया. पत्र में कहा गया कि अपरिहार्य कारणों से चुनाव नामांकन रद्द करते हुए अगले आदेश तक लिए स्थगित किया जाता है. चुनाव कराने के लिए विवि ने राजभवन से अनुमति मांगी है.
चुनाव नहीं कराने के विरोध में अनशन पर बैठे विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेताओं कोडीएसडब्ल्यू डॉ मधुसूदन झा व मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ उपेंद्र साह ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया. चुनाव के विरोध में पिछले सात दिनों से छात्र संगठनों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जा रहा था. विवि, पीजी विभाग व कॉलेजों को बंद किया जा रहा था. जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा था, आंदोलन हिंसक होता जा रहा था. चुनाव प्रचार को लेकर आंदोलित छात्रों व एबीवीपी में लगातार झड़प की घटना घट रही थी.
छोटे भाई ने शहीद निलेश को दी मुखाग्नि
शहीद के भाई नितेश नयन की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. उन्होंने कहा कि सैनिक होने का गर्व है. भाई की शहादत का बदला लूंगा. शहीद निलेश का पार्थिव शरीर सुलतानगंज गंगाघाट पर पहुंचते ही सभी लोग फफक कर रो पड़े. घाट पर भी शहीद अमर रहे के नारे गूंज उठे. घाट पर पंडाल बनाया गया था, जिसमें कुर्सी टेबुल व पंखे की भी व्यवस्था थी.

Next Article

Exit mobile version