पीरपैंती के संवेदकों ने उठाव करना शुरू किया एमडीएम से संकट टला

भागलपुर: जिले के सैकड़ों स्कूलों में चावल के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद होने के एक सप्ताह के बाद एसएफसी सोमवार को जगा. चावल के उठाव की व्यवस्था की गयी. सोमवार को पीरपैंती के संवेदकों ने चावल का उठाव किया. मंगलवार से अन्य प्रखंडों के संवेदक भी चावल का उठाव करने लगेंगे. ज्ञात हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 9:47 AM

भागलपुर: जिले के सैकड़ों स्कूलों में चावल के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद होने के एक सप्ताह के बाद एसएफसी सोमवार को जगा. चावल के उठाव की व्यवस्था की गयी. सोमवार को पीरपैंती के संवेदकों ने चावल का उठाव किया. मंगलवार से अन्य प्रखंडों के संवेदक भी चावल का उठाव करने लगेंगे.

ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने मध्याह्न् भोजन बंद हो जाने के कारण हो रही परेशानी पर पिछले कई दिनों से समाचार प्रकाशित कर रहा था. इसके बाद चावल का उठाव होना शुरू हुआ.शनिवार तक 200 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद हो गया था. सबौर व नवगछिया के स्कूलों के लिए भोजन बनाने के लिए एनजीओ के कीचेन में चावल समाप्त हो चुका है. इन कीचेन में कहलगांव के कीचेन से चावल लेने का रविवार को निर्देश दिया गया था. फिलहाल स्कूलों में चावल नहीं पहुंच पाया है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों के बाद मध्याह्न् भोजन शुरू हो जायेगा. एसएफसी के जिला प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीरपैंती के लिए चावल का उठाव सोमवार को किया गया है. अन्य प्रखंडों के लिए भी बारी-बारी से मंगलवार से उठाव शुरू हो जायेगा.

एसएफसी ने 2014 के प्रथम त्रैमासिक का चावल उपलब्ध करा दिया है. मध्याह्न् भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी राम बाबू कुमार ने बताया कि अभी वे पटना में हैं. लेकिन मंगलवार से जोर-शोर से उठाव शुरू करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version