हवाई अड्डे में जल्द दिखेंगे बीएमपी जवान

भागलपुर: हवाई अड्डे पर बीएमपी की एक कंपनी की तैनाती को लेकर कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शुक्रवार को डीजीपी पीके ठाकुर को पत्र भेजा है. इसमें बीएमपी के ठहरने के लिए पहले से निर्मित चार कमरे होने का उल्लेख किया गया है. बीएमपी के रहने से हवाई अड्डे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 10:37 AM
भागलपुर: हवाई अड्डे पर बीएमपी की एक कंपनी की तैनाती को लेकर कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शुक्रवार को डीजीपी पीके ठाकुर को पत्र भेजा है. इसमें बीएमपी के ठहरने के लिए पहले से निर्मित चार कमरे होने का उल्लेख किया गया है. बीएमपी के रहने से हवाई अड्डे परिसर में आम लोगों का प्रवेश बंद हो जायेगा.

वर्तमान में परिसर के अंदर लावारिस पशुओं के रहने के अलावा वहां अवैध रूप से वाहन लेकर लोग प्रवेश कर जाते हैं. इस कारण हवाई अड्डे का ग्राउंड भी खराब हो रहा है. एक कंपनी में बीएमपी के 40 जवान होंगे. उनके आने से हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा भी मजबूत हो जायेगी.

छह महीने में लाउंज बन कर हो जायेगा तैयार
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के उप महाप्रबंधक विनोद चौधरी ने बताया कि हवाई अड्डे की चहारदीवारी की मरम्मत और उसके पुनर्निर्माण का काम शुरू हो गया है. इस पर 98 लाख 21 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं. यह काम संवेदक शब्बीर गनी को दिया गया. वहीं लाउंज बनाने का काम मुजफ्फरपुर की कंपनी वैष्णवी इंटरप्राइजेज कर रहा है. लाउंज का निर्माण 48 लाख 63 हजार रुपये से हो रहा है. चहारदीवारी के ऊपर कंटीले तार लगाये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version