भागलपुर: बीएड सत्र 2017-19 में नामांकन फीस को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति है. सरकार ने पत्र जारी कर बीएड कॉलेजों को दो साल में एक लाख रुपये लेने का निर्देश जारी किया है. हालांकि बीएड कॉलेज संघ का कहना है कि 17 अक्तूबर को कोर्ट में फीस को लेकर सुनवाई होनी है. कोर्ट के निर्णय आने के बाद ही फीस पर फैसला लिया जायेगा.
बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमर कुमार साहा ने बताया कि पटना के दो कॉलेजों में एक लाख 61 हजार 600 रुपये लिए जा रहे थे. उन ही कॉलेज के लिए सरकार ने पत्र जारी किया है. फीस को लेकर 17 अक्तूबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट का जो भी निर्णय आयेगा, सभी कॉलेज उसे मानेंगे.
बीएड नामांकन की तिथि समाप्त होने को लेकर बीएड के एक दर्जन से अधिक छात्र शनिवार को सीसीडीसी से नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग की. प्रथम सूची से वंचित छात्रों का नामांकन लेने की मांग की. छात्रों ने बताया कि सीसीडीसी ने स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दिया है. सीसीडीसी प्रो सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फीस को लेकर सरकार से विवि को अभी पत्र प्राप्त नहीं हुअा है. पत्र मिलते ही विवि के वरीय अधिकारी से बात की जायेगी.
छठ बाद जारी होगी बीएड की दूसरी सूची: छठ पूजा के बाद बीएड नामांकन की दूसरी सूची जारी होगी. सीसीडीसी प्रो सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरी सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू है. कुलपति के आने के बाद जारी होगी. उन्होंने बताया कि प्रथम सूची में जो छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं करा पाये हैं, उन छात्रों को मौका दिया जायेगा.
1033 सीट अब भी खाली
जिले के 15 बीएड कॉलेजों में प्रथम सूची के अनुसार 517 सीटों पर नामांकन होना है. 1033 सीट नामांकन के लिए अभी भी रिक्त है. सीसीडीसी ने बताया कि रिक्त सीट पर कोटिवार नामांकन लिये जायेंगे. इसे लेकर दूसरी सूची जारी की जायेगी.