बिहार : महिला ने 3 बच्चों सहित तालाब में डूबकर आत्महत्या का प्रयास किया, तीनों बच्चों की मौत
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत मुर्गिया चक गांव में कल रात एक महिला के अपने तीन बच्चों सहित एक तालाब में डूबकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना में तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी जबकि महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी आर कुमार […]
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत मुर्गिया चक गांव में कल रात एक महिला के अपने तीन बच्चों सहित एक तालाब में डूबकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना में तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी जबकि महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी आर कुमार कौशल ने आज बताया कि मृतकों में करुणा देवी के दो पुत्र एवं एक पुत्री शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र डेढ़ साल से लेकर पांच साल के बीच है. कौशल ने बताया कि करुणा देवी को इलाज के लिए सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वह पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा जिला के महगामा थाना अंतर्गत फिरोजपुर गांव निवासी मनुश्वेर यादव की पत्नी है. उन्होंने पारिवारिक कलह को इसका कारण बताया.