सिपाही भर्ती परीक्षा में 1453 परीक्षार्थी गैरहाजिर
भागलपुर : सिपाही भर्ती बोर्ड की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. दोनों पालियों में 1453 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे, जबकि एडमिट कार्ड नहीं लाने पर नवगछिया में दो परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गयी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई, जिसमें निगम के 28 केंद्रों पर […]
भागलपुर : सिपाही भर्ती बोर्ड की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. दोनों पालियों में 1453 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे, जबकि एडमिट कार्ड नहीं लाने पर नवगछिया में दो परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गयी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई, जिसमें निगम के 28 केंद्रों पर 11760 में 11213 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 547 गैरहाजिर रहे.
नवगछिया में आठ केंद्रों पर 2664 में 2492 ने परीक्षा दी, जबकि 170 गैरहाजिर रहे. दूसरी पाली की परीक्षा दो से चार बजे तक हुई जिसमें नगर निगम के केंद्रों पर 11760 में 11176 ने परीक्षा दी, जबकि 584 अनुपस्थित रहे. नवगछिया में 2664 में 2512 हाजिर रहे, जबकि 152 अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी करवायी गयी. 2016 में किस राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी. राजभाषा का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में है. परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे गये थे.
अफवाह वायरल
हर परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की चर्चा से परीक्षार्थी तंग आ गये. परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार भी प्रश्न के वायरल होने की अफवाह है, मगर स्टूडेंट अब समझ चुके हैं. हम परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हैं.
कदाचार मुक्त परीक्षा : सीनियर डिप्टी कलक्टर दीपू कुमार ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हो गयी. किसी भी केंद्र से नकल या निष्कासित करने की सूचना नहीं है. एडमिट कार्ड न होने पर दो की परीक्षा रद्द की गयी.
शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा : डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि परीक्षा में पूरी सख्ती बरती गयी. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे. परीक्षा के बाद आंसर शीट पटना भेज दिया गया.