भागलपुर: सरकारी राशि का सृजन द्वारा घोटाला मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. सीबीआइ की जांच में सहयोग नहीं करनेवाले कई लोगों की गिरफ्तारी के आसार दिख रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं, जो सीबीआइ की नोटिस मिलने के बाद भी सीबीआइ के सबौर स्थित कैंप कार्यालय में हाजिर नहीं हुए है. ऐसे लोग […]
भागलपुर: सरकारी राशि का सृजन द्वारा घोटाला मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. सीबीआइ की जांच में सहयोग नहीं करनेवाले कई लोगों की गिरफ्तारी के आसार दिख रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं, जो सीबीआइ की नोटिस मिलने के बाद भी सीबीआइ के सबौर स्थित कैंप कार्यालय में हाजिर नहीं हुए है. ऐसे लोग सीबीआइ के चंगुल में कभी भी फंस सकते हैं. दूसरी ओर शहर में कुछ लोग हाल में दिख रहे थे. सार्वजनिक रूप से घूमते हुए दिखाई दे रहे थे. अपने-अपने कार्यस्थल पर भी बैठने लगे थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
उनमें कुछ लोग एक बार फिर गायब हो चुके हैं. सूचना है कि कुछ लोग तो रात में अपने आवास पर नहीं रह रहे. उन्हें इस बात की आशंका है कि कभी भी पुलिस धमक सकती है और उठा कर ले जा सकती है. सीबीआइ ने सृजन मामले से संबंधित कागजात खंगालने के बाद और भी साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है.
इसके लिए वैसे तमाम लोगों को नोटिस जारी किया गया, जिनसे पूछताछ में कई अहम साक्ष्य सीबीआइ के हाथ लग सकते हैं. अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. कुछ लोगों को तो दूसरी और तीसरी बार भी सीबीआइ बुला चुकी है. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो नोटिस मिलने के बाद भी सीबीआइ के समक्ष हाजिर नहीं हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों को दोबारा भी नोटिस भेजा गया है. बावजूद इसके वे उपस्थित नहीं हुए.
अमित-प्रिया भी आ सकते हैं गिरफ्त में
सृजन की सचिव प्रिया कुमार और उनके पति अमित कुमार को भी सीबीआइ द्वारा नोटिस भेजे जाने की बात सूत्र ने बताया. लेकिन वे दोनों अभी तक उपस्थित नहीं हुए है. ऐसे तमाम लोगों की गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए सीबीआइ अदालत से प्रे कर सकती है. वारंट जारी होने के बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.