बैठक: जिप की आमसभा में कई अफसर थे अनुपस्थित हंगामे की भेंट चढ़ी आमसभा
भागलपुर: जिला परिषद के सभागार में आमसभा बुधवार को एक बार फिर बेनतीजा रही. आमसभा पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गयी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के नहीं आने से पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. 19 माह से बजट के बावजूद विकास कार्य नहीं हो रहा है. आम सभा में संबंधित प्रशासनिक […]
भागलपुर: जिला परिषद के सभागार में आमसभा बुधवार को एक बार फिर बेनतीजा रही. आमसभा पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गयी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के नहीं आने से पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. 19 माह से बजट के बावजूद विकास कार्य नहीं हो रहा है. आम सभा में संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी बुलाने के बाद भी नहीं आते हैं, फिर आमसभा का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.
इतनी बात कह सभी चल दिये. पार्षदों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, फ्रेंचाइजी कंपनी सहित अन्य पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की. बैठक में जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, उप विकास आयुक्त प्रभारी डीटीओ राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अफसर थे. सभा समाप्त होने के बाद जिप पार्षदों ने डीएम आदेश तितरमारे के नाम ज्ञापन भेजा, जिसमें मांगों का उल्लेख था. मौके पर आरती कुमारी, प्रेमलता देवी, निभा भारती, माला देवी, परवेज आलम, महेश यादव, नंदनी सरकार, गौरव राय, रेणु देवी, शबाना आजमी, कुमकुम देवी, राजीव रंजन, मुकेश कुमार राय, मोनी कुमारी, बीबी फरहाना आदि शामिल थीं.
वित्त मंत्री सुशील मोदी के साथ जिप अध्यक्ष की फोटो पर चर्चा. जिप बैठक में एक सदस्य ने सदन की बैठक जनवरी के बाद अक्तूबर में होने का मामला उठाया. जिला प्रशासन व सरकार बैठक नियमित तीन महीने पर नहीं करवा रहा है. जिप अध्यक्ष अनंत कुमार वित्त मंत्री सुशील मोदी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. उन्हें ग्रामीण विकास की कोई चिंता ही नहीं है. इस पर जिप अध्यक्ष बिफर पड़े और जवाब दिया कि यह उनके पद की गरिमा नहीं बनती कि वह आपके (पार्षदों) साथ आंदोलन करें.