आवास बोर्ड पटना को बिना आवंटन वाले 31 फ्लैटों की भेजी गयी सूची
भागलपुर : एक बार फिर बिहार आवास बोर्ड पटना द्वारा भागलपुर के बरारी स्थित आवास बोर्ड के खाली और बिना आवंटित फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. विभाग ने भागलपुर के बरारी स्थित आवास बोर्ड कार्यालय को पत्र भेज कर ऐसे फ्लैटों की सूची मांगी थी. पत्र मिलते […]
भागलपुर : एक बार फिर बिहार आवास बोर्ड पटना द्वारा भागलपुर के बरारी स्थित आवास बोर्ड के खाली और बिना आवंटित फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. विभाग ने भागलपुर के बरारी स्थित आवास बोर्ड कार्यालय को पत्र भेज कर ऐसे फ्लैटों की सूची मांगी थी. पत्र मिलते ही भागलपुर कार्यालय द्वारा इस ओर अपना कार्य शुरू कर दिया.
भागलपुर कार्यालय ने बरारी स्थित आवास बोर्ड के खाली पड़े 31 बिना आवंटित जनता, एलआइजी, एमआइजी, एचआइजी फ्लैटों की सूची विभाग को भेज दी है. सूत्रों की मानें तो नवंबर में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विभाग को इसके पहले कार्यालय ने सूची भेजी थी, लेकिन एक बार फिर से विभाग ने भागलपुर कार्यालय से यह सूची मांगी है. इन फ्लैटों के आवंटन की क्या प्रक्रिया होगी अभी विभाग के निर्देश जारी करने के बाद ही पता चलेगा. आवंटन की प्रक्रिया पहले जैसी होगी कि इसमें नया क्या होगा यह निर्देश आने के बाद ही पता चल पायेगा. लेकिन इस बार खाली पड़े और जिसका आवंटन नहीं हुआ है ऐसे फ्लैट के आवंटन हर हाल में होगा, ऐसा सूत्रों से पता चलेगा.
अवैध कब्जाधारियों से फ्लैट को खाली कराया गया था: पिछले साल से ही आवास बोर्ड भागलपुर के द्वारा बरारी स्थित आवास बोर्ड के फ्लैट जिस पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा जमा लिया था, एेसे फ्लैटों को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया था. लगभग सौ से अधिक ऐसे फ्लैटों को खाली कराया गया था.
आवास बोर्ड पटना को बरारी स्थित आवास बोर्ड के 31 खाली पड़े बिना आवंटन वाले फ्लैट की सूची भेज दी दी गयी है. अब विभाग के निर्देश के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. भेजे गये सूची में सभी तरह के बिना आवंटन वाले खाली पड़े फ्लैट की सूची को भेजा गया है.
विजय कुमार,कार्यपालक अभियंता, आवास बोर्ड भागलपुर.