नारायणपुर के अपराधी की मधेपुरा में हत्या

आलमनगर/ नारायणपुर : मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खापुर पंचायत के भवानीपुर बासा वार्ड नंबर छह में शनिवार की देर रात्रि अपराधियों ने एक शातिर अपराधी की गला रेतकर हत्या कर दी. उसकी पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल नारायणपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी मन्नु सिंह के रूप में हुई है. हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 11:29 AM
आलमनगर/ नारायणपुर : मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खापुर पंचायत के भवानीपुर बासा वार्ड नंबर छह में शनिवार की देर रात्रि अपराधियों ने एक शातिर अपराधी की गला रेतकर हत्या कर दी. उसकी पहचान भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल नारायणपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी मन्नु सिंह के रूप में हुई है. हत्या का कारण जमीन विवाद माना जा रहा है.
भवानीपुर आवास पर मां अंबिका देवी, पत्नी पुतुल देवी, बहन सरिता, पिंकी, रिंकी, डेजी, बच्चे प्रियम, रोहित्य व रायसाहब का रो-रो कर बुरा हाल था. स्थानीय ग्रामीण रविवार की सुबह शौच के लिए खेत जा रहे थे. इसी दौरान बगीचे में खून से सने चारपाई पर एक शव दिखा. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मृतक की पहचान भागलपुर जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक पी सिंह के पुत्र मन्नु सिंह (45) के रूप में हुई. मृतक के पिता ने बताया कि यहां मेरा पुश्तैनी जमीन है.

भवानीपुर निवासी होने की वजह से इस जगह का भी नाम भवानीपुर बासा है. शुक्रवार को ही हम यहां से अपने स्थायी घर भागलपुर जिला स्थित भवानीपुर गये थे. उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र प्रत्येक दिन प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर से पूर्व अपने बासा में रहता था. इसकी हत्या कई लोगों ने बगीचे में लाकर की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण दुबे, आलमनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या गला रेतकर हुई है.

कई कांडों का अभियुक्त था मृतक : संदीप सिंह उर्फ मन्नू बचपन से ही अपराधी प्रवृति का था. इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों कांड भवानीपुर, बिहपुर, रत्तवारा, सोनामुखी, आलमनगर में दर्ज हैं. मन्नू व संतोष उर्फ बुटुल सिंह नारायणपुर के घुड़सवार गिरोह शबनम यादव का सरगना बताया जा रहा है. तीन भाई में दो भाई अपराध की दुनिया में कदम रख बादशाह बन कोसी दियारा में किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा कर शरण लिए हुए थे. भवानीपुर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने कहा कि मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version