पांच सालों में नाला सफाई के लिए नहीं आये निगम के कर्मचारी
भागलपुर : पिछले पांच सालों से अलीगंज चौक से बागबाड़ी तक नाला की सफाई नहीं हुई है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने निगम कार्यालय व पार्षद से भी शिकायत की, मगर इसको लेकर कोई समाधान नहीं हुआ है. नाला सफाई के मामले में अलीगंज चौक निवासी प्रकाश कुमार साह ने अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी के […]
भागलपुर : पिछले पांच सालों से अलीगंज चौक से बागबाड़ी तक नाला की सफाई नहीं हुई है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने निगम कार्यालय व पार्षद से भी शिकायत की, मगर इसको लेकर कोई समाधान नहीं हुआ है. नाला सफाई के मामले में अलीगंज चौक निवासी प्रकाश कुमार साह ने अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी के पास शिकायत दी है.
जल्द ही अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय से निगम को नोटिस जारी होगा. परिवाद में प्रकाश साह ने कहा कि वार्ड-42 में अलीगंज चौक से बागबाड़ी तक की सड़क ऊंची है. सड़क के दोनों ओर बने नाला से पानी निकासी होती है. अक्सर नाला में गंदगी जमा रहता है, जिसकी सफाई निगम के सफाई कर्मी नहीं करते हैं. इस कारण गंदा पानी सड़क के दोनों ओर स्थित घरों में घुस जाता है. आरोप लगाया कि निगम पार्षद को भी नाला सफाई के बारे में कहा गया, मगर उन्होंने भी गंभीरता से नहीं लिया.