छठ को लेकर ट्रैफिक रूट बदला
दो दिनों तक शहर में बदले रूट से चलेंगे वाहन, एसएसपी ने जारी किया दिशा-निर्देश वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण को लेकर कई जगहों पर लगेंगे बैरियर भागलपुर : छठ पर्व पर व्रती को घाट तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मंगलवार को नया […]
दो दिनों तक शहर में बदले रूट से चलेंगे वाहन, एसएसपी ने जारी किया दिशा-निर्देश
वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण को लेकर कई जगहों पर लगेंगे बैरियर
भागलपुर : छठ पर्व पर व्रती को घाट तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मंगलवार को नया ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया. पर्व को लेकर दो दिनों के प्लान के अनुसार वाहनों का परिचालन होगा. प्लान के तहत परिचालन के लिये ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी दी गयी है. वाहनों को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरियर भी लगाये जायेंगे. जहां पर तैनात पुलिस कर्मी बैरियर के आगे वाहन को जाने से रोकेंगे. किसी भी सूरत में ट्रैफिक रूट प्लान का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्ती से निबटेगी.
शहरी क्षेत्र के घाट पर तैनात किये गये गोताखोर
रेडक्रास सोसाइटी के आपदा प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि शहरी क्षेत्र के घाट पर गोताखोर तैनात हुए हैं. घाट वाइज गोताखोर को लगाया गया है, जो अप्रिय घटना होने पर फौरन कार्रवाई करेंगे.
जिलाधिकारी भी स्पेशल नाव से करेंगे निरीक्षण
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे गुरुवार दोपहर तीन बजे बरारी से स्पेशल नाव से घाट पर छठ पर्व को लेकर निरीक्षण करेंगे. वहीं अगले दिन अल सुबह चार बजे दोबारा उनके द्वारा घाट का मुआयना किया जायेगा. सांसद भी नाव से घाट का निरीक्षण करेंगे.
पुल घाट जाने वाले रास्ते पर लगे बैरियर: काली मंदिर से पहले
पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास
बरारी हाइस्कूल के पास
विक्रमशिला पुल टोल बैरियर के पहले
मुसहरी घाट जानेवाले रास्ते पर बैरियर : गोलंबर चौक के पास, नुरपूर चौक के पास ,बूढानाथ घाट जानेवाले रास्ते पर बैरियर
बूढानाथ चौक पर , नाथनगर में घाट की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरियर
चंपानाला पुल पर
यहां कर सकते हैं वाहन पार्किंग
विक्रमशिला टोल बैरियर के दक्षिण
महिला आइटीआइ
पॉलिटेक्निक कॉलेज के भीतर
बरारी हाई स्कूल के भीतर
जेएलएनएमसीएच हॉस्पिटल के पास
लाजपत पार्क – शंकर टॉकिज घाट के मोड़ पर
आदमपुर चौक से घाट की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर
माणिक सरकार घाट पर