प्रो उषा सिंह की स्मृति में तीन मेडिकल टॉपरों को मिलेगा मेडल
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के 47वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शिशु विभाग के विभिन्न कटेगरी में टॉप करने वाले तीन मेडिकल स्टूडेंट को एसएम कॉलेज में मनोविज्ञान की प्राध्यापक रही प्रो उषा सिंह की स्मृति में गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. तीनों गोल्ड मेडल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चाैबे द्वारा तीनों […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के 47वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शिशु विभाग के विभिन्न कटेगरी में टॉप करने वाले तीन मेडिकल स्टूडेंट को एसएम कॉलेज में मनोविज्ञान की प्राध्यापक रही प्रो उषा सिंह की स्मृति में गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. तीनों गोल्ड मेडल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चाैबे द्वारा तीनों टॉपरों को प्रदान किया जायेगा.
उक्त जानकारी देते हुए जेएलएनएमसीएच के पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) आरके सिन्हा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रो (डॉ) उषा सिंह की स्मृति में पीजी एमडी परीक्षा सत्र 2013-16 में आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में स्टेट टॉप वाली डॉ अंकिता श्रीवास्तव, एमबीबीएस परीक्षा 2008-12 में पहली बार पीडियाट्रिक्स में ऑनर्स लाने पर डॉ शुचि सिंह को व एमबीबीएस परीक्षा 2013-17 में एमबीबीएस परीक्षा में टॉप करने वाले डॉ अंकित वत्स को गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा.