कंटेनर पलटा, तार टूटने से बिजली बाधित
जगदीशपुर : भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग पर मखना गांव के समीप पुल होकर गुजर रहा एक कंटेनर शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे असंतुलित होकर पलट गया. कंटेनर पर जेसीबी लदी थी. गाड़ी पलटने से उसकी चपेट में 11 हजार का हाइटेंशन तार भी टूट कर गिर गया. इसके कारण नयाचक मखना के दोनों ट्रांसफॉर्मरों की […]
जगदीशपुर : भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग पर मखना गांव के समीप पुल होकर गुजर रहा एक कंटेनर शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे असंतुलित होकर पलट गया. कंटेनर पर जेसीबी लदी थी. गाड़ी पलटने से उसकी चपेट में 11 हजार का हाइटेंशन तार भी टूट कर गिर गया. इसके कारण नयाचक मखना के दोनों ट्रांसफॉर्मरों की बिजली कट गयी. शनिवार देर रात तक तार जोड़ने का काम नहीं हो सका था, जिससे नयाचक मखना अंधेरे में डूबा है और यहां के लोग परेशान हैं.