संडे को खुले रहेंगे बिजली बिल के काउंटर
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के बिल काउंटर रविवार को खुले रहेंगे. उपभोक्ता अपने कस्टमर सर्विस सेंटर (सीएससी) पर अपना बिल का भुगतान कर सकेंगे. दरअसल, उपभोक्ताओं को बिल देने में थोड़ी देर हुई है. इस कारण काउंटर खोल कर रखने का निर्णय लिया गया है. दूसरी ओर यह माना जा रहा है कि कंपनी […]
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के बिल काउंटर रविवार को खुले रहेंगे. उपभोक्ता अपने कस्टमर सर्विस सेंटर (सीएससी) पर अपना बिल का भुगतान कर सकेंगे. दरअसल, उपभोक्ताओं को बिल देने में थोड़ी देर हुई है. इस कारण काउंटर खोल कर रखने का निर्णय लिया गया है. दूसरी ओर यह माना जा रहा है कि कंपनी को बिल कलेक्शन कम आया है, जिसके चलते काउंटर खुले रहेंगे. मगर, कंपनी के अधिकारी का मानना है कि उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को काउंटर खुले रहेंगे.