दूसरी ओर जिस जगह पर पाइप मरम्मत के लिए सड़क खोदी गयी, उसको मिट्टी से भरा गया है. सड़क को पहले जैसी नहीं की गयी है. इसके चलते वाहनों के दबाव से सड़क धंसने लगी है. यहां गड्ढे के चलते कभी भी हादसा हो सकता है. वाहनों के पलटने की संभावना बनने रही है. इधर, बाकी दो जगहों के लीकेज से पानी बह रहा है. मुख्य सड़क को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
सड़क टूट रही हैं. सड़क में गड्ढे हो रहे हैं. वाहन चालकों को जो दिक्कतें हो रही थी, वह बरकरार है. दुर्घटना की आशंका अब भी बरकरार है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि सोमवार को बाकी दो जगहों के लीकेज ठीक करने और खोदी गयी सड़क को पहले जैसी स्थिति में तैयार करने के लिए विभाग को नोटिस किया जायेगा. बता दें कि विभाग जब शिकायत लेकर नगर निगम पहुंचे थे और एसडीओ ने नोटिस दिया था, तो भी नगर निगम ने संज्ञान नहीं लिया था. दोबारा नोटिस भेजने और खबर प्रकाशित होने पर नगर निगम ने संज्ञान लिया और तीन में से एक जगह के लीकेज को ठीक कराया है.