मौसम तल्ख, हाल बेहाल पारा 40 के पास

सबौर:सूरज की तल्खी से आमजन परेशान हैं. किसानों व मजदूरों की हालत दयनीय हो गयी है. खेतों में दिन भर काम करना आसान नहीं है. गुरुवार को शंकरपुर गांव के खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर बार-बार छांव की ओर भाग जाते थे. अगर ऐसा वे नहीं करते, तो वे अस्पताल पहुंच जाते. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 9:49 AM

सबौर:सूरज की तल्खी से आमजन परेशान हैं. किसानों व मजदूरों की हालत दयनीय हो गयी है. खेतों में दिन भर काम करना आसान नहीं है. गुरुवार को शंकरपुर गांव के खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूर बार-बार छांव की ओर भाग जाते थे. अगर ऐसा वे नहीं करते, तो वे अस्पताल पहुंच जाते. एक किसान कैलू ने बताया कि इ धुपो के चलते ठीको से काम नै होय रहलो छै. मजदूरें ते शामों में पूरा पैसा लेबे करतै.

उ ते इ बात नैहिये ने मानतै कि काम कत्ते करलकै. बदन जलाय देतै हो बाबू इ गरमी. जान लैये के छोड़ते इ धूप. हे भगवान कुछु ते करù. जरा ठंडे करी देभो ते की होथौं.गुगल पर गुरुवार की शाम में तापमान 39 डिग्री अधिकतम शो कर रहा था, जबकि बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 37.9, न्यूनतम 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि अभी गरमी से निजात मिलने की संभावना नहीं है.

सरकारी स्कूलों के बच्चे हैं परेशान
तपती धूप ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. दिन चढ़ते ही लोग घरों में बंद हो जाते हैं. दोपहर में सड़कों पर आवागमन काफी कम हो गयी है, पर सरकारी स्कूलों में मॉर्निग नहीं होने से बच्चे परेशान हैं. बीमार होनेवालों की संख्या बढ़ गयी है. पर सरकारी स्तर पर कुछ नहीं हो रहा.

Next Article

Exit mobile version