विजिलेंस टीम ने पकड़ी सात करोड़ की वैट चोरी

शहर के साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कोतवाली थाना ने विभागीय शिकायत पर शुरू की कंपनी की जांच भागलपुर : वाणिज्य कर विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर में सात करोड़ रुपये की वैट चोरी करने का सनसनीखेज मामला पकड़ा है. विभाग ने साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी व राजस्व का चूना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 3:51 AM

शहर के साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोतवाली थाना ने विभागीय शिकायत पर शुरू की कंपनी की जांच
भागलपुर : वाणिज्य कर विभाग की विजिलेंस टीम ने शहर में सात करोड़ रुपये की वैट चोरी करने का सनसनीखेज मामला पकड़ा है. विभाग ने साहा इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी व राजस्व का चूना लगाने का मामला दर्ज किया है. आरोपित कंपनी ने फार्म सी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) में फर्जीवाड़ा किया. भागलपुर के उपायुक्त सह अंचल प्रभारी संजय कुमार व सहायक आयुक्त रंजीत कुमार रजक ने कोतवाली थाने में विभाग ने बिहार मूल्य वर्धित अधिनियम की धारा व भादवि की धारा के तहत भागलपुर, पूर्णिया व कोलकाता के व्यवसायी पर मामला दर्ज हुआ है. एसआई सुबोध पंडित मामले की जांच में जुट गये हैं.
पटना व भागलपुर की विजिलेंस टीम ने मारा छापा : उपायुक्त के अनुसार, पटलबाबू रोड स्थित साहा इंटरप्राइजेज में पिछले दिनों पटना व भागलपुर की अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम आयी थी. टीम की पड़ताल में पाया गया कि साहा इंटरप्राइजेज से पूर्णिया के पदमा लॉजिस्टिक ने जो खरीद की थी, उसका साहा इंटरप्राइजेज ने अपने रिटर्न में उल्लेख नहीं किया. मगर पदमा लॉजिस्टिक ने करीब सवा दो करोड़ रुपये की खरीद का दावा अपने रिटर्न में किया. पदमा लॉजिस्टिक पूर्णिया के वैसी, डेनगरहा के श्रीपुर में हैं. जांच टीम की रिपोर्ट में यह बातें सामने आयी कि साहा इंटरप्राइजेज ने सभी माल की खरीद कोलकाता के दीक्षा टिम्बर से की थी.

Next Article

Exit mobile version