राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए ली शपथ
जयंती व पुण्यतिथि. लौह पुरुष सरदार पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद कहलगांव : भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर एनटीपीसी कहलगांव के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. एनटीपीसी के इडी राकेश सैमुअल ने […]
जयंती व पुण्यतिथि. लौह पुरुष सरदार पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया याद
कहलगांव : भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर एनटीपीसी कहलगांव के प्रशासनिक भवन परिसर में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. एनटीपीसी के इडी राकेश सैमुअल ने परियोजना कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने प्रयासों से नये भारत का निर्माण किया. मौके पर जीएम ओएंडएम एस सरकार,
जीएम आॅपरेशन एसएम झा, जीएम अनुरक्षण सीके कुशारी, जीएम एफएम नीरज कपूर, सीएमओ डॉ आरके श्रीवास्तव, एजीएम पी विश्वनाथ, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे. इससे पूर्व सुबह इडी की अगुआई में विक्रमशिला क्लब से पूजा पंडाल तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया. सीआइएसएफ की टुकड़ी ने भी मार्च पास्ट किया और विघटनकारी शक्ति के मुकाबले के लिए तैयारी का परिचय दिया.
प्रखंड कांग्रेस भवन में प्रखंड अध्यक्ष शहवाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयेजित किया गया, जिसमें विधायक सदानंद सिंह भी शमिल हुए. गणपतसिंह उच्च विद्यालय से कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं, गणपत सिंह उच्च विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के कैडेट तथा एसएसवी कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, बीडीओ रज्जनलाल निगम के नेतृत्व में एकता रैली निकाली. रैली को विधायक सदानंंद सिंह ने झंडी दिखायी. एसएसवी कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्रभारी डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में, एबीवीपी ने रविभूषण के नेतृत्व में छात्र राजद ने लव कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली.
पीरपैंती . सुंदरपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती भी मनायी गयी. मौके पर सत्येंद्र राय, कन्हाई प्रसाद सिंह, आदि मौजूद थे. जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में रिफातपुर मोड़ स्थित शिवशक्ति नगर में सरदार पटेल की जयंती मनायी. जगदीशपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने प्रखंड कर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए शपथ दिलायी. इस मौके पर सीओ सहित अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे. मवि जगदीशपुर, मवि दीननगर पुरैनी, मवि गंगटी दाउदबाट, मवि हड़वा, मवि पुरैनी, मवि धौरी सहित विभिन्न विद्यालयों में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी.
सुलतानगंज . कांग्रेसियों ने पूर्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती मनायी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट विनय शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण सिन्हा, वासुदेव रामुका, संजय जैन, मो अख्तर आदि उपस्थित थे. सरकारी धर्मशाला सीतारामपुर में मुख्य अतिथि जदयू विधायक सुबोध राय ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला. माैके पर नगर जदयू अध्यक्ष प्रो संजय कुमार मंडल, डॉ ललित नारायण मंडल, एसके प्रोग्रामर, नोमान अंसारी आदि मौजूद थे. शाहकुंड. शाहकुंड के कांग्रेस कार्यालय में व गोबरांय गांव में भी जयंती मनायी गयी. प्रखंड कार्यालय में बीडीआे अमरेश कुमार ने कर्मियों को एकता की शपथ दिलायी.