प्रेमी ने दिया धोखा, ट्रेन के आगे कूदी शिक्षिका

सुलतानगंज : प्रेम में धोखा खायी तारापुर (मुंगेर) में निजी स्कूल की एक शिक्षिका ने सुलतानगंज में ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास किया. गंभीर हालत में वह अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के अनुसार बुधवार को शिक्षिका को उसके प्रेमी ने शादी के लिए तारापुर से सुलतानगंज के एक मंदिर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:38 AM

सुलतानगंज : प्रेम में धोखा खायी तारापुर (मुंगेर) में निजी स्कूल की एक शिक्षिका ने सुलतानगंज में ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास किया. गंभीर हालत में वह अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के अनुसार बुधवार को शिक्षिका को उसके प्रेमी ने शादी के लिए तारापुर से सुलतानगंज के एक मंदिर में बुलाया था. लेकिन, यहां पहुंचने पर प्रेमी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. इससे आहत शिक्षिका ने खुदकुशी करने के इरादे से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.

गंभीर रूप से जख्मी हालत में वह सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास पड़ी थी. जीआरपी ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षिका के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे. उसकी हालत गंभीर देख देर शाम बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया.

कई दिनों से तनाव में थी शिक्षिका : तारापुर की रहने वाली लड़की रणगांव के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. उसके परिजनों ने बताया कि वह इधर कई दिनों से तनाव में थी. पूछने पर वह कुछ भी नहीं बताती थी. बुधवार को सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. देर शाम उसके घायल होने की सूचना मिली, तो वे लोग अस्पताल पहुंचे.
प्रेम प्रसंग पर परिजनों को विश्वास नहीं : शिक्षिका छह बहन में तीसरी है. उसके परिजनों ने प्रेम प्रसंग में खुदकुशी करने का प्रयास करने की बात मानने से इनकार किया है. परिजनों का कहना था कि वह सुलतानगंज कैसे आयी, यह हमलोगों को मालूम नहीं है. पुलिस भी मामले की छानबीन करने में जुटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने जो देखा
दुर्घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर बाद करीब एक बजे ऑटर सिग्नल के पास शिक्षिका एक युवक से झगड़ रही थी. वह युवक पर उससे शादी करने का दबाव डाल रही थी. युवक उसे वापस ले जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन लड़की उससे शादी करने करने की जिद पर अड़ी थी. दोनों में नोकझोंक हो रही थी, तभी ट्रेन आती दिखी. लड़की अचानक ट्रेन के आगे कूद गयी. ट्रेन से झटका लगने के कारण वह दूर जा गिरी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. यह देख युवक उसे वहीं छोड़ फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी ने गंभीर रूप से जख्मी शिक्षिका को रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
जीआरपी ने जख्मी हालत में पहुंचाया सुलतानगंज रेफरल अस्पताल, भागलपुर रेफर
स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास की घटना
तारापुर की है शिक्षिका, प्रेमी ने शादी का झांसा देकर बुलाया था

Next Article

Exit mobile version