मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाने के बाद अपराधी दे रहे ग्रामीणों को धमकी

अकबरनगर दियारा में है अपराधियों का वर्चस्व ग्रामीणों पर अपराधी लगा रहे मुखबरी का आरोप अपराधियों का विरोध करने वाले किसानों को दियारा छोड़ने का फरमान अकबरनगर : थाना क्षेत्र के कोदरा भिट्ठा दियारा में मिनी गन फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद यहां के लोगों को अपराधी डरा-धमका रहे हैं. अपराधी ग्रामीणों पर पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:19 AM

अकबरनगर दियारा में है अपराधियों का वर्चस्व

ग्रामीणों पर अपराधी लगा रहे मुखबरी का आरोप
अपराधियों का विरोध करने वाले किसानों को दियारा छोड़ने का फरमान
अकबरनगर : थाना क्षेत्र के कोदरा भिट्ठा दियारा में मिनी गन फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद यहां के लोगों को अपराधी डरा-धमका रहे हैं. अपराधी ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा रहे हैं. कई ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बुधवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक अपराधी गांव पहुंचे थे. वे कुछ लोगों की तलाश कर रहे थे. नहीं बताने पर उन्होंने कई लोगों के साथ मारपीट भी की. ग्रामीण अपराधियों की शिकायत पुलिस से करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं.
ग्रामीणों में भय, अपराधी दे सकती हैं बड़ी घटना को अंजाम : स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां मिनी गन फैक्ट्री बाढ़ के समय से ही चल रही थी. पुलिस ने अपने सूत्रों से मिली सूचना के बाद कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई से अपराधी बौखलाहट में है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
शाम ढलते ही बच्चे व महिलाएं दियारा से कर जाते हैं पलायन: अपराधियों से किसान आतंकित हैं. मिनी गन फैक्ट्री पकड़े जाने से गुस्साये अपराधी यहां के लोगों पर कहर ढा सकते हैं. डरे-सहमे किसान शाम ढलते ही महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज देते हैं. एक महिला ने बताया कि अंधेरा होते ही हथियार से लैस अपराधी गांव घुस कर पुरुष सदस्यों को खोजते हैं. अपराधियों ने महिलाओं से छेड़खानी का भी प्रयास किया. अपराधियों ने किसानों को दियारा छोड़ कर चले जाने का फरमान सुनाया है.

Next Article

Exit mobile version