इंटर छात्र की लोकमान्य तिलक से गिरने से मौत
भागलपुर : भागलपुर-नाथनगर रेलखंड के पास शुक्रवार की सुबह लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान बौंसी निवासी अभिनव के रूप में की गयी है. अभिनव भीखनपुर में किराये के मकान में अपनी बड़ी बहन और बड़े भाई के साथ रहकर पढ़ाई और कोचिंग करता […]
भागलपुर : भागलपुर-नाथनगर रेलखंड के पास शुक्रवार की सुबह लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान बौंसी निवासी अभिनव के रूप में की गयी है. अभिनव भीखनपुर में किराये के मकान में अपनी बड़ी बहन और बड़े भाई के साथ रहकर पढ़ाई और कोचिंग करता था.
इस घटना के कारण लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर स्टेशन से सुबह 9:20 बजे रवाना हुई जबकि गरीब रथ नाथनगर स्टेशन पर आधे घंटे रुकी रही. यह ट्रेन 10:02 बजे रवाना हुई. जानकारी मिलने के बाद अभिनव की बहन और भाई रेलवे स्टेशन पहुंचे. बहन रश्मि कुमारी ने बताया कि अभिनव रजौन कॉलेज में इंटर पार्ट टू का छात्र था.
वह भागलपुर में कोचिंग में पढ़ता था. वह सुबह को हर दिन कोचिंग जाता था. वहीं थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभिनव लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं अभिनव के माता-पिता अभी तक नहीं पहुंचे थे. भीखनपुर से उसके काफी दोस्त वहां पहुंचे थे.