पूर्वी हवा से आसमान साफ, चढ़ा पारा
भागलपुर : पूर्वी हवा बही, तो आसमान साफ हो गया. दिन में सूरज चमका तो दिन का पारा आधा डिग्री चढ़ गया. माैसम विभाग की माने तो 10 नवंबर के बाद रात जबकि 15 नवंबर के बाद दिन का पारा लुढ़केगा. जिससे रात के साथ-साथ दिन भी सर्द होने लगेगा. नवंबर माह से माैसम ठंढी […]
भागलपुर : पूर्वी हवा बही, तो आसमान साफ हो गया. दिन में सूरज चमका तो दिन का पारा आधा डिग्री चढ़ गया. माैसम विभाग की माने तो 10 नवंबर के बाद रात जबकि 15 नवंबर के बाद दिन का पारा लुढ़केगा. जिससे रात के साथ-साथ दिन भी सर्द होने लगेगा. नवंबर माह से माैसम ठंढी की आगोश में होगा. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को आधा डिग्री सेल्सियस चढ़ कर अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 16.8 पर आ गया. दिन भर 1.7 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाएं बही, जबकि आर्द्रता 86 प्रतिशत रही.