कनकैथी में होगा निगम का कूड़ा डंपिंग ग्राउंड

भागलपुर : स्मार्ट सिटी को साफ व स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ी अड़चन बने डंपिंग ग्राउंड की समस्या जल्द दूर हो जायेगी. जिला प्रशासन के निर्देश पर जगदीशपुर अंचल कार्यालय ने कनकैथी में डंपिंग ग्राउंड को चिह्नित किया है. पांच एकड़ के बदले चार एकड़ 30 डिसिमल जमीन का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 6:23 AM

भागलपुर : स्मार्ट सिटी को साफ व स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ी अड़चन बने डंपिंग ग्राउंड की समस्या जल्द दूर हो जायेगी. जिला प्रशासन के निर्देश पर जगदीशपुर अंचल कार्यालय ने कनकैथी में डंपिंग ग्राउंड को चिह्नित किया है. पांच एकड़ के बदले चार एकड़ 30 डिसिमल जमीन का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.

इस प्रस्ताव को स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार के पास भेजा जायेगा. स्मार्ट सिटी कंपनी ने पिछले दिनों डीएम को जमीन खोजने के लिए कहा था. जिसको लेकर शहर से सटे सबौर, जगदीशपुर और सुलतानगंज अंचलों को निर्देश दिया गया था. स्मार्ट सिटी की योजना में कचरा प्रबंधन को लेकर प्लांट का प्रस्ताव तैयार है. इसमें कचरा के सीधे शोधन करने की मशीन बैठायी जायेगी.

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए इंदौर से प्रशिक्षण लेकर आयेंगे: प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में काम में तेजी लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सात व आठ नवंबर को स्मार्ट सिटी का भारतीय कांफ्रेंस इंदौर में हो रहा है. इसमें नये नगर आयुक्त प्रशिक्षण के लिये जायेंगे. वहां से आकर स्मार्ट सिटी का एक्शन प्लान व मॉडल तैयार करेंगे. इससे स्मार्ट सिटी के विकास में तेजी आयेगी. मौके पर कंपनी सीइओ सह नगर आयुक्त, डीएम, नगर विकास विभाग के सचिव, तकनीकी सलाहकार उपस्थित थे.
स्मार्ट सिटी की बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा
स्मार्ट सड़क को लेकर
चल रही है प्रक्रिया
पिछली बार बोर्ड की बैठक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को तिलकामांझी से घुरनपीर बाबा चौक तक स्मार्ट सड़क निर्माण को मंजूरी दी गयी थी. इसको लेकर स्मार्ट सिटी सीइओ ने पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजा था. कहा गया कि बोर्ड के प्रस्ताव को पथ निर्माण विभाग से पुल निर्माण निगम के पास जायेगा. जहां से हरी झंडी मिलते ही सड़क निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version