गाड़ी मालिकों व चालकों ने किया हंगामा

भागलपुर : वाहन कोषांग परिसर में शनिवार को पेयजल को लेकर चुनाव के लिए पकड़े गये वाहन के चालकों और नवनिर्मित निजी बोरिंग के कांट्रैक्टर के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद आक्रोशित चालकों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें शांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2014 3:49 AM

भागलपुर : वाहन कोषांग परिसर में शनिवार को पेयजल को लेकर चुनाव के लिए पकड़े गये वाहन के चालकों और नवनिर्मित निजी बोरिंग के कांट्रैक्टर के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद आक्रोशित चालकों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन चालकों ने शांत होने की बजाय अधिकारियों को जम कर खरीखोटी सुनाई.

डीएम की ओर से अविलंब पेयजल की व्यवस्था करने का भरोसा मिलने के बाद वाहन चालकों का गुस्सा शांत हुआ और लगभग तीन घंटे के बाद डीएम के निर्देश पर टैंकर से पानी की व्यवस्था की गयी. कृषि विभाग के वाहन चालक रामधारी मंडल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वाहन कोषांग में हैं और पेयजल उपलब्ध नहीं है.

व्यवस्था के नाम पर केवल दो हैंडपंप है, जिससे लाल मिट्टी युक्त पानी निकलता है. सुरखीकल के प्रमोद सिंह ने बताया कि वाहन कोषांग के नजदीक नवनिर्मित निजी बोरिंग से पानी लाने गये तो साफ पानी में मिट्टी मिला दिया गया, ताकि यहां चालक पानी लेने के लिए नहीं आये. इस कारण बोरिंग कांट्रैक्टर से तू-तू-मैं-मैं और बाद में हाथापाई तक हुई. प्रीतम कुमार मंडल व कुंदन सिंह ने बताया कि जब से यहां गाड़ी लेकर पहुंचे हैं, तब से पानी की व्यवस्था करने की मांग अधिकारियों से की. लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस कारण हंगामा करना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version