टीएचआर वितरण में गड़बड़ी, हंगामा
जगदीशपुर : प्रखंड के उदेशी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 की सेविका पर ग्रामीणों ने टीएचआर वितरण मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए शनिवार को जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि सेविका लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण नहीं करती हैं और लाभुकों के बदले खुद ही पंजी पर फर्जी हस्ताक्षर या […]
जगदीशपुर : प्रखंड के उदेशी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 की सेविका पर ग्रामीणों ने टीएचआर वितरण मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए शनिवार को जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप था कि सेविका लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण नहीं करती हैं और लाभुकों के बदले खुद ही पंजी पर फर्जी हस्ताक्षर या अंगूठा लगा देती है.
लोगों की शिकायत पर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता जांच के लिए केंद्र पर पहुंचे. जांच के दौरान बीडीओ से लाभुकों ने शिकायत की कि जब हमें अक्तूबर का टीएचआर नहीं मिला, तो पंजी पर दस्तखत कैसे हो गये. लाभुकों का यह भी आरोप था कि सेविका यदि कभी टीएचआर का वितरण करती भी है तो लाभुकों से कई जगहों पर अंगूठे का निशान या हस्ताक्षर कराती है.
जांच के बाद बीडीओ ने बताया कि नवंबर का टीएचआर बंटने में अभी विलंब है. इसके बावजूद पंजी पर कुछ लाभुकों के हस्ताक्षर हैं. बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी.