भ्रमरपुर में किसान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग पांच लाख रंगदारी मांगी
नारायणपुर : बिहपुर थाना अंतर्गत नगरपाड़ा पूरब पंचायत का भ्रमरपुर गांव शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. अपराधियों ने किसान अजय यादव के घर चढ़कर लगभग सौ राउंड गोलियां चलायीं. गोलियाें से किसान के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर के दोनों बड़े चक्के व छतरी क्षतिग्रस्त हो गये. घर के […]
नारायणपुर : बिहपुर थाना अंतर्गत नगरपाड़ा पूरब पंचायत का भ्रमरपुर गांव शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. अपराधियों ने किसान अजय यादव के घर चढ़कर लगभग सौ राउंड गोलियां चलायीं. गोलियाें से किसान के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर के दोनों बड़े चक्के व छतरी क्षतिग्रस्त हो गये. घर के दरवाजे की दीवार पर भी गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी भाग निकले.
पुलिस ने घटनास्थल से 25 खोखा बरामद किये हैं. किसान अजय यादव ने बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने शाहपुर चौहद्दी निवासी देवा झा, नारायणपुर निवासी शबनम यादव व निवास यादव, झंडापुर निवासी अशोक ठाकुर, भ्रमरपुर निवासी मुन्ना मंडल, बच्चन झा, रमन झा, ब्रजेश झा, राकेश झा को आरोपित बनाया है.