11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि अंगार की शवयात्रा में शामिल हुए गणमान्य

भागलपुर : कविवर रमेशचंद्र मिश्र अंगार की शवयात्रा शनिवार को पटल बाबू रोड स्थित आवास से निकाली गयी, जो आनंद चिकित्सालय रोड, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, खरमनचक, दीपनगर, मानिक सरकार चौक, आदमपुर, तिलकामांझी होते हुए बरारी श्मशान घाट पहुंची. यहां पर कविवर श्री अंगार के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया. पुत्र जगदीशचंद्र मिश्र […]

भागलपुर : कविवर रमेशचंद्र मिश्र अंगार की शवयात्रा शनिवार को पटल बाबू रोड स्थित आवास से निकाली गयी, जो आनंद चिकित्सालय रोड, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, खरमनचक, दीपनगर, मानिक सरकार चौक, आदमपुर, तिलकामांझी होते हुए बरारी श्मशान घाट पहुंची. यहां पर कविवर श्री अंगार के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया.

पुत्र जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने मुखाग्नि दी. कवि श्री अंगार की शवयात्रा में विधान पार्षद डॉ एनके यादव, राजीवकांत मिश्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अशोक भिवानीवाला, सचिव संजीव शर्मा लालू, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश संयोजक अश्विनी जोशी मोंटी समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी.

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चाैबे ने दूरभाष पर शोक व्यक्त किया. भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने श्रद्धांजलि दी. शवयात्रा में नगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, सज्जन अवस्थी, देव पांडेय, श्याम सुंदर प्रसाद, सुधीर चौधरी, दिनेश मंडल, रंजीत सिन्हा आदि शामिल हुए.

विभिन्न संस्थाओं में आयोजित हुई शोक सभा
हंस कुमार तिवारी साहित्यिक सांस्कृतिक मंच की ओर से बरारी स्थित मनोरमा निकुंज में शोक सभा हुई. कार्यक्रम का संचालन गीतकार राजकुमार ने किया. हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ तपेश्वर नाथ, डॉ मधुसूदन झा, डॉ राजेंद्र पंजियार, कुल गीतकार आमोद कुमार मिश्र, आकाशवाणी के वरीय उद्घोषक डॉ विजय कुमार मिश्र, डॉ सविता सिंह नेपाली, बाबा दिनेश तपन, रामावतार राही, प्रसून ठाकुर, अजीत मिश्र आदि ने श्रद्धांजलि दी. विश्व हिंदू परिषद की ओर से चिंता हरणेश्वर मंदिर परिसर में शोक सभा हुई. विभागाध्यक्ष जगदीश शर्मा, मनीष चंद्र मिश्र, सुरेश साहा, घनश्याम यादव, कृष्णा पासवान ने श्रद्धांजलि दी. काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की ओर से अध्यक्ष ब्रजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सुरेश यादव, महामंत्री चिरंजीवी यादव धूरी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, डॉ वीणा यादव, गौतम सुमन, लक्ष्मी नारायण मधुलक्ष्मी, गिरीशचंद्र भगत, प्रो मनोज कुमार ने शोक व्यक्त किया. बिहार प्रादेशिश मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से श्रवण बाजोरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कवि रमेशचंद्र मिश्र अंगार को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक व्यक्त करने वालों में रोहित झुनझुनवाला, बालमुकुंद गोयनका, रामगोपाल पोद्दार, विनोद अग्रवाल, पदम जैन, आशीष सराफ, शंकर सोनी आदि शामिल थे.
माधव ने व्यक्त की शोक संवेदना
जेंडर रिसोर्स सेंटर के प्रधान सलाहकार आनंद माधव ने कवि रमेश चंद्र मिश्र अंगार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि कवि अंगार का निधन भागलपुर की एक सांस्कृतिक विरासत का अंत है, इसकी भरपाई नहीं हो सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें