रखेंगे अपना पक्ष, जांच में करेंगे सहयोग

भागलपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में छुट्टी पर गये जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) देवेंद्र कुमार दर्द एक सप्ताह बाद अगले सोमवार काम पर लौटेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन को भी दे दी है. उन्हें इस बात की टीस है कि संपत्ति की बजाय वक्त के संयोग ने उन्हें दर्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 9:14 AM
भागलपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में छुट्टी पर गये जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) देवेंद्र कुमार दर्द एक सप्ताह बाद अगले सोमवार काम पर लौटेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन को भी दे दी है. उन्हें इस बात की टीस है कि संपत्ति की बजाय वक्त के संयोग ने उन्हें दर्द दिया है. वह जांच में पूर्ण तौर पर सहयोग देंगे. वह अपना पक्ष रखने के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे हैं.

टेलीफोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि जमीन और पासबुक से जुड़े कागजात निगरानी को उपलब्ध करायेंगे. डीएसओ ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति उनके पास नहीं है. किसी ने फंसाने की कोशिश की या वक्त के संयोग के कारण उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें उम्मीद है कि वह संभल जायेंगे, क्योंकि वह गलत नहीं हैं.

गुरुवार को डीएसओ कार्यालय से लेकर उनके आवास में निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके भागलपुर, पटना व गया के आवास से 18 बैंक खाते, 19 जमीन के कागजात के साथ नकदी बरामद हुई थी.

Next Article

Exit mobile version