पुलिसकर्मियों पर हमला: नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस के हाथ अबतक खाली, हीरू का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

नाथनगर: कजरैली पुलिस शुक्रवार देर रात हमला करनेवाले हीरू खान का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है. पुलिस ने ऐसे कई मामले की पड़ताल की है जो हीरू पर पूर्व में दर्ज हैं. थाना प्रभारी कौशल भारती की मानें तो हीरू पर कजरैली और हबीबपुर थाने में वर्ष 2014 में चोरी, मारपीट, जान मारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 9:14 AM
नाथनगर: कजरैली पुलिस शुक्रवार देर रात हमला करनेवाले हीरू खान का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है. पुलिस ने ऐसे कई मामले की पड़ताल की है जो हीरू पर पूर्व में दर्ज हैं. थाना प्रभारी कौशल भारती की मानें तो हीरू पर कजरैली और हबीबपुर थाने में वर्ष 2014 में चोरी, मारपीट, जान मारने की धमकी, छेड़खानी, हथियार के साथ घर में घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा उसने कुछ साल पहले पूर्व थानाप्रभारी बालेश्वर यादव के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी की थी.
वहीं जगदीशपूर और सजौर थाने में भी उसपर केस दर्ज होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कजरैली पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इधर स्पेशल ब्रांच की टीम उसकी अवैध संपत्ति का टोह लेने में जुटी है. स्पेशल ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध बालू से हीरू ने करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की है जिसमें कुछ जगह जमीन खरीदी है.

साथ ही हबीबपुर में जमीन खरीद कर मकान बनाया है. इसकी जानकारी ली जा रही है और सबूत इकट्ठा किया जा रहा है . सही जानकारी जुटा कर मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. हालांकि ऐसे आरोपों से हीरू ने इंकार किया है. हीरू का कहना है कि हमने अशांति नहीं फैलायी है. मेरी गाड़ी भी नहीं पकड़ायी है. हमें झूठे केस में फंसाया गया है.

बालू माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. इसके आधार पर चार्जशीट किया जायेगा. ऐसे माफियाओं को चिह्नित कर उसके द्वारा कमायी अवैध संपत्ति का पता लगाकर उसपर कार्रवाई की जायेगी. अवैध बालू कारोबार पर सरकार और प्रशासन सख्त है.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर

Next Article

Exit mobile version