नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना से छह माह पहले लगाये गये स्मार्ट यूरिनल की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो गयी. लगने के एक माह बाद ही यह टूटने लगा. फाइबर और स्टील से बने 15 बायो यूरिनल शहर में लगाये गये हैं, लेकिन सब खराब हो गये हैं. इन यूरिनलों में पानी की व्यवस्था नहीं की गयी. स्थिति यह है कि किसी का दरवाजा टूटा है, ताे किसी की बॉडी भी टूट गयी है. कचहरी चौक के पास तो पूरा सेटअप ही चोर लेकर भाग गये. एक यूरिनल लगाने पर लगभग तीस हजार रुपये खर्च हुए हैं.
Advertisement
स्मार्ट टाॅयलेट टूटे, निगम के शौचालय में ताला
भागलपुर: उचित रख-रखाव का अभाव और विभागीय लापरवाही के कारण स्मार्ट सिटी और नगर निगम के लाखों रुपये के समान बर्बाद हो रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. आम लोगों की सुविधा के लिए शहर में बनाये गये स्मार्ट बायो टॉयलेट और यूरिनल खस्ताहाल हैं तो निगम द्वारा बनाये गये शौचालय का एक […]
भागलपुर: उचित रख-रखाव का अभाव और विभागीय लापरवाही के कारण स्मार्ट सिटी और नगर निगम के लाखों रुपये के समान बर्बाद हो रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. आम लोगों की सुविधा के लिए शहर में बनाये गये स्मार्ट बायो टॉयलेट और यूरिनल खस्ताहाल हैं तो निगम द्वारा बनाये गये शौचालय का एक साल बाद भी ताला नहीं खुला है.
नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना से छह माह पहले लगाये गये स्मार्ट यूरिनल की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो गयी. लगने के एक माह बाद ही यह टूटने लगा. फाइबर और स्टील से बने 15 बायो यूरिनल शहर में लगाये गये हैं, लेकिन सब खराब हो गये हैं. इन यूरिनलों में पानी की व्यवस्था नहीं की गयी. स्थिति यह है कि किसी का दरवाजा टूटा है, ताे किसी की बॉडी भी टूट गयी है. कचहरी चौक के पास तो पूरा सेटअप ही चोर लेकर भाग गये. एक यूरिनल लगाने पर लगभग तीस हजार रुपये खर्च हुए हैं.
तीन साल से चालू होने के इंतजार में बंद पड़ा निगम का शौचालय
इधर नगर निगम की योजना का हाल भी अच्छा नहीं है. तीन साल पहले निगम क्षेत्र में दो आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया. मायागंज अस्पताल जानेवाले रास्ते में तीन साल पहले आधुनिक शौचालय का निर्माण हुआ. चारों ओर टाइल्स लगाये. लेकिन अभी तक यह चालू नहीं हो पाया. देख-रेख नहीं होने से दूर से ही शौचालय पूरा गंदा दिखायी देता है. वहीं जिला स्कूल के पास भी लगभग दो साल पहले शौचालय का निर्माण कराया गया, लेकिन यह भी अभी तक चालू नहीं किया गया है. निगम के योजना शाखा प्रभारी ने बताया कि नये नगर आयुक्त ने कार्यभार संभाल लिया है. अब निगम क्षेत्र के दोनों शौचालय को जल्द ही चालू कराया जायेगा. साथ ही इसकी सफाई पर भी ध्यान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement