इनामी बदमाश मोती यादव की 15 दिनों में होगी गिरफ्तारी

नवगछिया : नवगछिया एसपी सुधीर कुमार ने नवगछिया पुलिस जिले की कमान संभालते ही पूरे तेवर में दिख रहे हैं. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी सुधर जायें वरना उनका सफाया कर दिया जायेगा. उन्होंने रंगरा थाना क्षेत्र के 50 हजार का इनामी बदमाश मोती यादव के आतंक को चुनौती के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 3:40 AM

नवगछिया : नवगछिया एसपी सुधीर कुमार ने नवगछिया पुलिस जिले की कमान संभालते ही पूरे तेवर में दिख रहे हैं. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी सुधर जायें वरना उनका सफाया कर दिया जायेगा. उन्होंने रंगरा थाना क्षेत्र के 50 हजार का इनामी बदमाश मोती यादव के आतंक को चुनौती के रूप में लेते हुए कहा कि अब रंगरा से कुख्यात मोती यादव का आतंक खत्म होगा. वह एक सप्ताह में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा हर हाल में 15 दिनों के अंदर में उसकी गिरफ्तारी होगी.

पुलिस- पब्लिक गोष्ठी में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों से एसपी ने अपील की है कि आप लोग अपराधियों से डरे नहीं, बल्कि उसकी सूचना सीधे हमें दें, उन पर नकेल हम कसेंगे. जहांगीरपुर वैसी के पंचायत मुखिया पति संजय मंडल ने नवगछिया एसपी से कहा कि हुजूर दियारा इलाके में फसल किसान बोते हैं और काटते अपराधी हैं.

इस पर एसपी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अब अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है. अगर खेतों में फसलों की बुआई किसान करेंगे, तो काटेंगे भी किसान. जरूरत हुई तो दियारा इलाके में पुलिस कैंप को स्थापित किया जायेगा. किसान निडर होकर अपने खेतों में खेती करें अगर जरूरत हुआ तो खेतों के मेढ पर खुद मौजूद रह कर वह फसलों की कटाई करवायेंगे.

Next Article

Exit mobile version