डेढ़ माह की मेहनत के बाद शहरी जलापूर्ति दुरुस्त

कहलगांव : करीब डेढ माह की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे व पीएचइडी के संयुक्त प्रयास से शहरी जलापूर्ति को दुरुस्त कर लिया गया है. शहर के गांगुली पार्क के समीप उल्टा पुल के पश्चिमी छोर के सड़क को काटकर गंगा की ओर से आये राइजिंग पाइप को डिलिवरी पाइप को जोड़कर जलापूर्ति को पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 3:44 AM

कहलगांव : करीब डेढ माह की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे व पीएचइडी के संयुक्त प्रयास से शहरी जलापूर्ति को दुरुस्त कर लिया गया है. शहर के गांगुली पार्क के समीप उल्टा पुल के पश्चिमी छोर के सड़क को काटकर गंगा की ओर से आये राइजिंग पाइप को डिलिवरी पाइप को जोड़कर जलापूर्ति को पहले की भांति शुरू किया गया.

सोमवार की सुबह 11 बजे एक घंटा शहर की बिजली को काटकर लिये गये ट्रायल के दौरान नपं के सभी 01 से 17 वार्डों में पानी की आपूर्ति सफलतापूर्वक पहुंचाने का दावा पीएचइडी ने किया है. बता दे कि उल्टा पुल (आरओबी-127) को कंट्रोल ब्लास्ट से ध्वस्त करने के पहले शहरी जलापूर्ति को दुरुस्त करने को लेकर रेलवे व पीएचइडी के इंजीनियर काफी दिनों से इस कार्य में लगे थे.

इस संबंध में पीएचइडी के कनीय अभियंता अबोध कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान नपं के सभी वार्डो में पानी पहुंच गया है. अभी तीन चार दिन और ट्रायल लेकर पानी का प्रेशर देखा जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसके बाद गांगुली पार्क में दो और पेट्रोल पंप के पास एक स्लुईस वाल्व को लगाने का काम बाकी है. साथ ही इन जगहों पर पांच चैंबर भी लगेगा. इस कार्य को 2-3 दिन में पूरा करने की बात कही गयी है. इन कार्यों के पूरा होने के बाद और सुचारू रूप से शहरी जलापूर्ति सुनिश्चित के बाद ही पीएचइडी अनुमंडल प्रशासन को उल्टा पुल को तोड़ने के लिए एनओसी देगा.
उल्टा पुल टूटने के आसार बने
शहरी जलापूर्ति के दुरुस्त होने के बाद अब उल्टा पुल( आरओबी-127) को शीघ्र तोड़ने के आसार हो गये है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जिला प्रशासन से जल्द एनओसी की मांग करेगा. संभावना है कि 19 नवंबर को आरओबी को ध्वस्त करने की तिथि तय की हो जायेगी.
अवैध मोटर व कनेक्शन पर शिकंजा के लिए पीएचइडी एसडीओ को लिखेगा पत्र
पीएचइडी के कनीय अभियंता अबोध कुमार कहते हैं कि शहर में अवैध मोटर व नल कनेक्शन के कारण शहरी जलापूर्ति को सुचारू रूप से बहाल करने में काफी परेशानी हो रही है. इसकी वजह से पानी के प्रेशर में कमी देखी जा रही है. इस गंभीर मामले को लेकर पीएचइडी मंगलवार को एसडीओ अरूणाभ चंद्र वर्मा को इन अवैध मोटर व नल कनेक्शन पर शिकंजा कसने के लिए पत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version