दादा-पोता को जला कर मार िदया था, अब धमकी

नवगछिया थाने में आवेदन देकर लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह घटना को अंजाम देने के बाद भी चुप नहीं बैठते हैं. घटना के बाद पीड़ित को केश उठाने की धमकी देना आम बात है. नवगछिया थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 4:57 AM

नवगछिया थाने में आवेदन देकर लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह घटना को अंजाम देने के बाद भी चुप नहीं बैठते हैं. घटना के बाद पीड़ित को केश उठाने की धमकी देना आम बात है. नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में 12 अक्तूबर की देर रात एक वृद्ध महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर गांव के ही दबंगों ने उसके पति चंद्रदेव सिंह (55) और पोते संजीव कुमार (4) पर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया.
चंद्रदेव सिंह के पुत्र अमृत कुमार सिंह के बयान पर गांव के ही गणेश सिंह, टुसा देवी उर्फ़ अहिल्या देवी, महिल सिंह, आमिर सिंह और विनोद सिंह पर 14 अक्तूबर को नवगछिया थाने में मामला दर्ज हुअा. मामला दर्ज होने के बाद टुसा देवी को जेल भेज गया, जबकि अन्य आरोपित को पुलिस ने अभी भी नहीं पकड़ पायी है. बाहर घूम रहे सभी आरोपित अमृत कुमार सिंह और उसके परिवार को जान मारने की धमकी दे रहे हैं . आवेदन में अमृत सिंह ने लिखा की सभी आरोपित मुझे बार-बार प्रताड़ित कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि पैसा जितना लेना है ले लो, केश उठा लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

Next Article

Exit mobile version