सूबे के 38 जिलों में भागलपुर 36 वें पायदान पर

तय लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो सका योजना पर काम भागलपुर : भागलपुर जिला प्रशासन अहम योजना को अमलीजामा पहनाने में फिसड्डी साबित हो गया है. यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना को लेकर है. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में संचालित होनेवाले काम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता(एसएचए) और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 5:01 AM

तय लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो सका योजना पर काम

भागलपुर : भागलपुर जिला प्रशासन अहम योजना को अमलीजामा पहनाने में फिसड्डी साबित हो गया है. यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना को लेकर है. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में संचालित होनेवाले काम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता(एसएचए) और कुशल युवा कार्यक्रम(केवाइपी) के आधार पर रैंकिंग की गयी है. सूबे के 38 जिलों की रैंकिंग में भागलपुर 36 वें पायदान पर है. भागलपुर से नीचे जिलों में गया व पूर्वी चंपारण हैं.
दरअसल राज्य विकास मिशन ने योजना की प्रगति को लेकर जिला की रैंकिंग जारी की है. सितंबर तक के काम को देखते हुए ओवरऑल रैंकिंग में सबसे अव्वल जिला शिवहर है. राजधानी पटना की रैंकिंग चौथे स्थान पर है. जबकि पड़ोसी जिले मुंगेर दूसरे व बांका छठे पायदान पर है. इस तरह प्रमंडल स्तर पर भागलपुर से ऊपर बांका है.
भागलपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल बुरा
बिहार विकास मिशन ने जारी की जिलों की रैंकिंग
अंकों के आधार पर बनी ओवरऑल रैंकिंग
राज्य विकास मिशन ने तीन योजनाओं बीएससीसी, एसएचए व केवाइपी में अर्जित अंक के आधार पर ओवरऑल रैंकिंग बनायी है. सबसे खराब रैंकिंग स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर है. इसमें जिला को महज 31.069 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि संबंधित योजना में पहला स्थान बांका को 52.605 अंक मिला है.
केंद्र में छात्रों का आवेदन, नहीं दिया स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
केस-1
परामर्श केंद्र में नवगछिया के महेश प्रसाद साह ने अपनी बेटी ज्योति नंदा के लिए आवेदन दिया था. मुसलिम माइनॉरिटी कॉलेज में बीएससी तृतीय संकाय में पढ़ रही ज्योति ने नवंबर 2016 में आवेदन दिया. वह मई तक इंतजार करती रही.
केस-2
पीरपैंती के मनोज कुमार यादव ने बैंक से देरी से क्रेडिट कार्ड मिलने से नाराज होते हुए कार्ड नहीं लेने का आवेदन दिया.
योजना वाइज रैंकिंग व ओवरऑल रैंक
जिला बीएससीसी एसएचए केवाइपी ओवरऑल रैंक
शिवहर 9 1 20 1
मुंगेर 4 9 2 2
पटना 3 32 10 4
बांका 1 11 34 6
खगड़िया 6 7 22 9
लखीसराय 26 37 7 21
सहरसा 28 16 13 25
कटिहार 32 34 27 35
भागलपुर 37 4 19 36
गया 35 28 33 37
पूर्वी चंपारण 38 14 28 38
आरोपितों का चार्जशीट बनाने में जुटी सीबीआइ

Next Article

Exit mobile version