जितना पैदल चलते हैं उतना कोई नहीं चल सकेगा

ब्रजेश भागलपुर : चुनाव में राजद प्रत्याशी बुलो मंडल की व्यस्तता बढ़ गयी है.श्री मंडल रोजमर्रा का काम करते हुए भी बिल्कुल फिट हैं. राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल से शीला भवन के नजदीक उनके निवास स्थान पर जा कर शनिवार रात 11 बजे बात की गयी. बातचीत में राजद प्रत्याशी बुलो मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:30 AM

ब्रजेश

भागलपुर : चुनाव में राजद प्रत्याशी बुलो मंडल की व्यस्तता बढ़ गयी है.श्री मंडल रोजमर्रा का काम करते हुए भी बिल्कुल फिट हैं. राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल से शीला भवन के नजदीक उनके निवास स्थान पर जा कर शनिवार रात 11 बजे बात की गयी.

बातचीत में राजद प्रत्याशी बुलो मंडल ने बताया कि सामान्य दिनों में भी व्यस्तता बनी रहती है. दिन के 12 बजे हो या फिर रात 12 बजे, लोगों के बुलाने पर उनके घर पहुंच ही जाते हैं. चुनाव के बाद भी यह दिनचर्या नहीं बदलेगी. बुलो मंडल से उनकी दिनचर्या के बारे में बात की जाती है.

बुलो मंडल रात को 10 से 11 बजे के बीच चुनावी दौरा कर लौट जाते हैं. इसके बाद चाय पीते हैं. इस बीच उनसे मिलने मुसलिम कार्यकर्ता समेत कांग्रेस के कुछ नेता पहुंचते हैं. अगले दिन के लिए चुनावी दौरा की रणनीति तैयार की जाती है. इस दौरान वे बताते हैं कि सुबह छह बजे तक जग जाते हैं. दैनिक कार्य निबटाने के बाद चाय के साथ अखबार देखते हैं.

रोटी-सब्जी नाश्ता करते हैं और सुबह आठ बजे तक चुनावी दौरा में निकल जाते हैं. खाना-पीना बाहर ही होता है. बुलो का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक से बचते हैं. लेकिन दाल-भात खाने से परहेज नहीं है. खुद को फिट रखने के लिए ना तो योगा करते हैं और ना ही चिकित्सकों से सलाह लेते हैं. उनका कहना है कि माटी के लाल हैं. किसान होने का फायदा मिला है. शहर के नहीं, गांव के बच्चे हैं. रोज आठ-10 पंचायत घूमते हैं. उनका दावा है कि जितना चलते हैं, उतना कोई नहीं चल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version