चुनाव डय़ूटी से अनुपस्थित सात कर्मियों पर एफआइआर
भागलपुर : चुनाव डय़ूटी से अनुपस्थित सात कर्मचारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बी कार्तिकेय ने दिया है. कार्रवाई की जद में आये सभी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति इवीएम कोषांग में सीलिंग कार्य के लिए लगायी गयी थी, लेकिन बार-बार एसएमएस व टेलीफोनिक निर्देश के बाद भी ये लोग […]
भागलपुर : चुनाव डय़ूटी से अनुपस्थित सात कर्मचारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बी कार्तिकेय ने दिया है. कार्रवाई की जद में आये सभी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति इवीएम कोषांग में सीलिंग कार्य के लिए लगायी गयी थी, लेकिन बार-बार एसएमएस व टेलीफोनिक निर्देश के बाद भी ये लोग अपनी डय़ूटी से गैर हाजिर ही रहे. इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार ने बताया कि इनके खिलाफ आरपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत विधिमान्य कार्रवाई की गयी है.