देर रात तक चला अखाड़ा व ताजिया का पहलाम
चेहल्लुम. विभिन्न मुहल्लों से निकला जुलूस भागलपुर : चेहल्लुम के मौके पर शनिवार की देर शाम शहर के मुस्लिम इलाकों से परंपरागत तरीके से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस मुहल्ले से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंच रहे थे. देर रात तक अखाड़ा का पहलाम होता रहा. यहां […]
चेहल्लुम. विभिन्न मुहल्लों से निकला जुलूस
भागलपुर : चेहल्लुम के मौके पर शनिवार की देर शाम शहर के मुस्लिम इलाकों से परंपरागत तरीके से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस मुहल्ले से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंच रहे थे. देर रात तक अखाड़ा का पहलाम होता रहा. यहां निशान को पारंपरिक तरीके से शाहजंगी तालाब में ठंडा किया गया. इस दौरान विभिन्न मोहल्ले के अखाड़ों के जुलूस में शामिल लोग लाठी, तलवार, भाला, सीपल आदि से पारंपरिक कला का करतब दिखा रहे थे.
बम व तासा की आवाज से शहर गूंज उठा था. पहलाम के लिए निकाले गये अखाड़ा जुलूस में शामिल अलग-अलग झांकियों का लुत्फ बड़े, बच्चे और महिलाएं उठा रहे थे. अखाड़े को दिखने के लिए गांव व देहात और शहर के विभिन्न इलाकों के लोग शाहजंगी पहुंचे थे. अखाड़ा जुलूस मौलानाचक, मोजाहिदपुर, कसवां, हुसैनाबाद, बरारी, शहबाज नगर, इशाकचक, तातारपुर, बरहपुरा, भीखनुपर,शाहजंगी, हबीबपुर, चमेलीचक, इमामपुर पंचायत, पुरैनी, सराय आदि मोहल्ले से निकाला गया था.
शाहजंगी मेला मैदान रंग-बिरंगे बल्बों से जगमगा उठा था. इससे पहले सुबह विभिन्न मोहल्लों से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस सराय किलाघाट इमामबाड़ा पहुंचा और वहा फातिहा खानी करायी.
स्वास्थ्य व जिला प्रशासन का लगा शिविर : अखाड़ा के मद्देनजर मेला मैदान में जिला प्रशासन की ओर शिविर भी लगाया गया था. यहां स्वास्थ्य व पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा तातारपुर चौक व मुस्लिम हाईस्कूल के समीप जिला प्रशासन की ओर से शिविर लगाया गया था. संबंधित थाना की पुलिस के अलावा आरएफ व स्थानीय पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात थे.
जियारत के लिए उमड़ी भीड़ : शाहजंगी पीर बाबा की दरगाह शरीफ पर मेला देखने आये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. हर कोई मजार शरीफ का दर्शन करने के लिए बेताब थे. अकीदतमंद अपनी नेक तमन्ना की दुआ मांग रहे थे. यह सिलसिला रात भर चलता रहा.
बच्चे भी थे उत्साहित : मेला में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. तरह-तरह के गुब्बारे लिए बच्चे माहौल में चार चांद लगा रहे थे. बच्चे घोड़ा झूला, मोटर साइकिल झूला, मारुति झूले का जम कर मजा ले रहे थे. तारामाछी और नाव झूला पर झूलने वालों की भीड़ लगी थी.