भागलपुर : खरीक के बहतरा में शनिवार को किसान मोती मंडल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी. इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ सबौर के मिर्जापुर में झगड़े की शिकायत करने गये ट्रैक्टर मालिक भवेश यादव को शनिवार की रात आठ बजे गोली मार दी. गोली मारनेवाले आरोपित […]
भागलपुर : खरीक के बहतरा में शनिवार को किसान मोती मंडल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी. इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ सबौर के मिर्जापुर में झगड़े की शिकायत करने गये ट्रैक्टर मालिक भवेश यादव को शनिवार की रात आठ बजे गोली मार दी.
गोली मारनेवाले आरोपित प्रकाश यादव के साथ उसका दिन में विवाद हुआ था. भवेश यादव उसी गांव में रहनेवाले अपने रिश्तेदार को साथ लेकर आरोपित के घर पर गया था. घायल व्यक्ति को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया. सबौर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
खरीक व सबौर…
घायल भवेश यादव ने बताया कि वह नाथनगर के गोलाहु गांव का रहनेवाला है. सबौर के मिर्जापुर में पिछले पांच दिनों से खेत की जुताई करने के सिलसिले में ट्रैक्टर लेकर आया है. गांव के प्रकाश यादव ने दिन में रास्ते में रोक लिया था. उसके साथ रहनेवाले अरुण कुमार यादव ने बताया कि प्रकाश यादव ने सड़क पर धक्का मारने का आरोप लगाया.
गांव में रहनेवाले रिश्तेदार को झगड़े की पूरी घटना बतायी. शाम में वह प्रकाश यादव के घर पर गया तो वहां पर उनके परिजन झगड़ा करने लगे. इस दौरान अचानक आरोपित आया और भवेश यादव पर फायरिंग कर दी. गोली भवेश के छाती के बायीं ओर लगी है.