प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर शुरू, उमड़ी भीड़

भागलपुर : प्रभात खबर ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रोपर्टी फेयर का मुख्य उद्देश्य कम कीमत पर लोगों को अच्छे लोकेशन पर फ्लैट या जमीन मुहैया कराना है. साथ रियल एस्टेट की कई प्रमुख कंपनियों द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी भी उपलब्ध कराना है, ताकि ग्राहकों को अच्छे टाउनशिप में अपना आशियाना बसाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:36 AM

भागलपुर : प्रभात खबर ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रोपर्टी फेयर का मुख्य उद्देश्य कम कीमत पर लोगों को अच्छे लोकेशन पर फ्लैट या जमीन मुहैया कराना है. साथ रियल एस्टेट की कई प्रमुख कंपनियों द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी भी उपलब्ध कराना है, ताकि ग्राहकों को अच्छे टाउनशिप में अपना आशियाना बसाने का मौका मिल सके. लोग विश्वसनीयता के आधार पर अपने सपनों का घर खरीद सके व पसंदीदा जमीन ले सकें.

प्रभात खबर प्रोपर्टी…
उक्त बातें प्रोपर्टी फेयर में आये अतिथियों ने कहीं. मौका था नौलखा के पास होटल चिन्मय इन में प्रभात खबर की तरफ से ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रोपर्टी फेयर के शुभारंभ का. प्रोपर्टी फेयर का उद्घाटन शनिवार को नगर विधायक अजीत शर्मा, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, महासचिव अशोक भिवानीवाला, टेक्सटाइल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने संयुक्त रूप से किया. यह फेयर 12 नवंबर तक सुबह 11 से रात आठ बजे तक खुला रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही जगह पर लोगों को कई तरह की जानकारी मिल जाती है. यह प्रयास अच्छा है. फेयर में आनेवाले लोगों को यह जानकारी मिल रही है कि उनकी किस तरह का और कितने एरिया का घर मिलेगा. हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो. सभी अपने संसाधन में ही आशियाने की तलाश करते हैं. शनिवार को प्रोपर्टी फेयर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगाें ने जमीन व फ्लैट के संबंध में जानकारी ली.
प्रोपर्टी फेयर में रियल इस्टेट कंपनी, डेवलपर्स व एजेंसियां हुई शामिल : बाबा विश्वनाथ वैद्यनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, मैत्री कंस्ट्रक्शंस एंड प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, पनोरमा हाइट्स, एडीआरएस, संदीप जी रियल इस्टेट, आशीर्वाद, केके वेंचर, श्रीराम कंस्ट्रक्शन, कुचिना, विक्रमशिला डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, कुबेर आशियाना व बैंक ऑफ इंडिया हिस्सा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version