बागबाड़ी मामले की विजिलेंस जांच पूरी

भागलपुर : भागलपुर का चर्चित बागबाड़ी दुकान व गोदाम आवंटन मामले की विजिलेंस जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. भागलपुर की विजिलेंस जांच टीम ने इसकी रिपोर्ट पटना स्थित विजिलेंस मुख्यालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. जांच में पहली बार जो बात सामने आयी है, वह यह कि बागबाड़ी बाजार समिति में किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:37 AM

भागलपुर : भागलपुर का चर्चित बागबाड़ी दुकान व गोदाम आवंटन मामले की विजिलेंस जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. भागलपुर की विजिलेंस जांच टीम ने इसकी रिपोर्ट पटना स्थित विजिलेंस मुख्यालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. जांच में पहली बार जो बात सामने आयी है, वह यह कि बागबाड़ी बाजार समिति में किसानों के लिए बने चबूतरे तक को कुमार अनुज ने व्यवसायियों के नाम आवंटित कर दिया, जबकि इसे किसी भी परिस्थिति में आवंटित नहीं करने का निर्देश था.

अगले सप्ताह रिपोर्ट हाइकोर्ट को सौंप दी जायेगी. सूत्रों के अनुसार विजिलेंस ने कुमार अनुज की संपत्तियों का ब्योरा भी जुटा लिया है. जांच रिपोर्ट में 200

भागलपुर के पूर्व…
डायरी, 1200 पेज का अनुलग्नक शामिल है.
इस निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया
विजिलेंस जांच में मूल रूप से यह पाया गया है कि दुकान व गोदाम आवंटन के नियम की पूरी तरह अवहेलना की गयी है. जांच रिपोर्ट में बिहार राज्य कृषि विपणन परिषद ‘विघटित’ के प्रशासक के आदेश संख्या 70, ज्ञापांक 625, दिनांक 26.3.2007 को शामिल किया है, जिसमें यह उल्लेख है कि बाजार समिति क्षेत्र में दुकान या गोदाम का आवंटन इसी निर्देश पर होगा. इसमें निर्देश था कि परती जमीन का आवंटन नहीं होगा. पहले से बनी दुकान व गोदाम का ही आवंटन होगा. एक आवेदक को कई दुकानें नहीं देनी है.
जांच रिपोर्ट में जो बातें सामने आयी
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि परती जमीन के भूखंड का आवंटन दुकान के लिए कर दिया गया. एक ही आवेदक को कई दुकानें आवंटित कर दी गयी. दुकान का आवंटन एक समान वर्गफीट के हिसाब से करना था, लेकिन एक, दो, चार, छह रुपये वर्गफीट के हिसाब से आवंटन किया गया. आवंटन की प्रक्रिया नियमावली के अनुसार शर्तनामा नन जुडिशियल स्टांप पर विहित प्रपत्र में 11 माह के लिए आवंटन करना था और फिर उसका नवीनीकरण करना था, लेकिन आवंटन 12 माह के लिए किया गया. दुकान के बाहर पहले से बने चबूतरे किसानों के लिए हैं, उसका भी आवंटन कर दिया गया. किसी से 3500, तो किसी से 4500 रुपये लिया गया. 1500 रुपये की दर से आवंटन की राशि बैंक आॅफ महाराष्ट्र में जमा हुई है.
बागबाडी में चार सेक्टर में आवंटित दुकानें:
कुल दुकान 1031
भागलपुर में रहनेवाले लोगों की 819
भागलपुर से बाहर के जिले के लोगों की 203
बिहार से बाहर रहनेवाले लोगों की 9
कुल गोदाम 60
भागलपुर में रहनेवाले लोगों के 35
भागलपुर से बाहर रहनेवाले लोगों के 25
जांच में शामिल किये गये साक्ष्य
विडियो क्लिप
बैंक पासबुक
पंजी
प्रतिनियुक्ति आदेश
रसीद की छायाप्रति
डीडीसी की 18 पेज की जांच रिपोर्ट
सेक्टरवार दुकानों की सूची
रसीद बही व पंजी
विभिन्न लोगों के बयान
अगले सप्ताह हाइकोर्ट को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
विजिलेंस ने कुमार अनुज की संपत्तियों का भी खंगाला ब्योरा, रिपोर्ट में शामिल
स्टेटमेंट आॅफ फैक्ट्स के साथ करीब 1500 पेज की रिपोर्ट हुई है तैयार
पांच से 10 लोगों से और हो सकती है पूछताछ

Next Article

Exit mobile version